दोस्तों अगर आपको याद हो तो बता दें कि, साल 2022 में भयंकर मंदी के दौर के चलते कोई भी कंपनी अपना IPO लॉन्च नहीं कर रही थी। और वैसे जरा करीब 2023 के शुरुआती दौर तक चला, पर जब बाजार नॉर्मल हुआ सभी ने अपने-अपने IPO लॉन्च किए। पर यह एक ऐसा माध्यम होता है, जिसमें आप कंपनी में शुरुआती दौर में निवेश करके बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं। पर वही कुछ जोमैटो और पेटीएम और एलआईसी जैसे IPO हो तो आपका पैसा डूब भी सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या करना सही होगा

2 IPO Launch
आज हम आपके लिए अगस्त महीने की 4 तारीख को आने वाले दो IPO की खबर लेकर आए हैं। जिसमें निवेश करने पर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, और आपको बता दें इनमें से एक कंपनी में दिग्गज निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला जी ने भी निवेश कर रखा है। वहीं दूसरी कंपनी भविष्य की कंपनी है यानि यह कंपनी AI (ऑटोफिशियल इंटेलिजेंस) इंडस्ट्री की है। हम आपको दोनों कंपनियों के IPO की जानकारी देंगे जिससे आप अपने अनुसार किसी भी कंपनी में निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं।
- Concord Biotech IPO
- Yudiz Solutions IPO
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Adani समूह के इस स्टॉक पर आई 2 बड़ी खबर, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर
- ₹77 में मिल रहा TATA का ₹290 वाला स्टॉक, जाने यही है तगड़ा मौका या सिर्फ धोका
Concord Biotech IPO
यह कंपनी आने वाली तारीख यानी कल 4 अगस्त को अपना IPO खोलेगी, आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला द्वारा निवेशित Rare Enterprises कंपनी इस बायोटेक की एक समर्थक कंपनी है। अगर आप भी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 4 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक का मौका होगा।
इसके बाद आने वाले 17 अगस्त को आपके पोर्टफोलियो में कंपनी के शेयर जोड़ दिया जाएंगे। और वहीं 18 अगस्त को कंपनी सफलतापूर्वक NSE पर लिस्ट हो जाएगी। आपको बता दें कंपनी का प्रॉफिट 40% बढ़कर इस साल ₹240 करोड हुआ है, साथ ही कंपनी के कुल आय में भी 20% की वृद्धि आई है।
Yudiz Solutions IPO
आपको पहले बता देगी या एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI पर बेस्ट कंपनी है, इस कंपनी का आईपीओ भी 4 अगस्त को खुलेगा और इसमें आप प्रति शेयर करीब ₹162 से ₹165 के बीच निवेश कर सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से बाजार से कुल ₹44 करोड़ जुटाएगी, और आपको प्रत्येक लौट पर करीब 800 शेयर खरीदने पड़ेंगे। इसकी खास बात यह है कि यह कंपनी AI, ब्लॉकचैन और डिजिटल गेमिंग इंडस्ट्री की बाजार में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी बनेगी। और आने वाले 17 अगस्त तक कंपनी बाजार में लिस्ट हो जाएगी।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- इस ₹44 के स्टॉक को मिलने वाले हैं बड़े-बड़े ऑर्डर, पहले ही मार दो मौके पे चौका
- चलो आ जाओ हर शेयर पर ₹150 का मुनाफा, सिर्फ 2 दिन है शेष बाद में मलते रहना हाथ
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।