दोस्तों भारतीय शेयर बाजार में आपको हजारों कंपनियां मिल जाएंगे निवेश करने के लिए, जिनमें रोजाना उतार-चढ़ाव बना रहता है। पर वही कुछ भरोसेमंद और जानी-मानी कंपनियां होती हैं, जिनमें ज्यादातर लोग निवेश करना पसंद करते हैं। जैसे कि बिरला, टाटा, अंबानी, अदानी और अन्य बड़े बिजनेसमैन की कंपनियां, पर कई बार हमें इन अच्छे कंपनियों में निवेश करके भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जी हां दोस्तों और इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ही टाटा स्टॉक लेकर आए हैं।

Tata Discount Stock
दोस्तों कई बार हम बाजार में चल रही खबरों और शेयर की कीमतों में भारी गिरावट को देखकर और लालच में आकर उनमें निवेश कर देते हैं, और आगे चलकर हमें कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए उस कंपनी में आ रही गिरावट और भविष्य में कंपनी के होने वाले कारोबार को देखते हुए ही हमें कोई निर्णय लेना चाहिए। आज हम बात करने वाले हैं टाटा समूह की टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) कंपनी की। बीते कुछ समय से कंपनी के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं।
यह खबर जरूर पढ़ें:
इस ₹44 के स्टॉक को मिलने वाले हैं बड़े-बड़े ऑर्डर, पहले ही मार दो मौके पे चौका
भारी गिरावट
TTML के शेयर अब हर दिन गिर रहे हैं, कल के कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर लगभग 3% नीचे गिरकर ₹77 पर आ पहुंचे। फिलहाल मार्च से अब तक कंपनी की हालत थोड़ी सुधरी है, पर अगर पिछले सालों का आंकड़ा देखें तो यह सुधार कुछ भी नहीं है। क्योंकि करीब साल 2022 के जनवरी महीने में कंपनी अब तक सबसे हाई लेवल ₹290 पर कारोबार कर रहा था। और इसके अनुसार वर्तमान में कंपनी का शेयर इस लेवल से करीब 74% नीचे आ चुका है।
शेयर इतिहास
दोस्तों शेयर इतिहास की बात करें तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया हुआ है। पर बीते पिछले 1 साल से कंपनी की हालत बहुत ही खराब चल रही है, जिसका कारण कंपनी को होने वाला नुकसान है, इस तिमाही कंपनी को कुल ₹277 करोड़ का नुकसान हुआ है। वही पिछले 52 हफ्तों में शेयर का हाई प्राइस करीब ₹149 रहा है, जिसके अनुसार वर्तमान में शेयर 50% नीचे कारोबार कर रहा है। कुल मिलाकर शेयर की बुरी हालत है, तो कोई भी कदम उठाने से पहले हमें अपने फाइनेंसियल एडवाइजर या फिर विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- इस TATA स्टॉक ने हिला कर रख दिया विशेषज्ञों का दिमाग, सभी ने बोला अभी खरीदो
- चलो आ जाओ हर शेयर पर ₹150 का मुनाफा, सिर्फ 2 दिन है शेष बाद में मलते रहना हाथ
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।