अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश या फिर उसकी थोड़ी बहुत भी जानकारी रखते हैं, तो आपको पता होगा कि एक छोटी से छोटी खबर भी कंपनी के शेयर में बड़ा बदलाव ला सकती है। और ऐसा रोजाना हमें शेयर बाजार में होते हुए दिखता है, चाहे वह कंपनी में हुए कुछ बदलाव हो या फिर चाहे कंपनी को हुआ किसी प्रकार का मुनाफा। हर स्थिति में कंपनी के शेयर के प्राइस घटते बढ़ते हैं, और अगर समय रहते हम बाजार की स्थिति को समझते हुए स्टॉक में निवेश कर दें तो कई बार हमें अच्छा मुनाफा भी मिल जाता है।
Penny Stock Got Big Order
आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं उसे जल्दी ही कई बड़े ऑर्डर्स मिलने वाले हैं, और हमने हमेशा देखा है कि जब किसी कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है तो कंपनी के शेयर में भी अच्छी खासी बढ़त देखने को मिलती है। ठीक उसी प्रकार इस कंपनी को भी जल्दी ही कई ऑर्डर्स मिल सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं इस कंपनी के बारे में। हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं यह एक स्टील सेक्टर की कंपनी है, जिसका नाम Lloyds Steel Industries Ltd है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Advertisement -
भूचाल ला दिया इस Adani के सस्ते शेयर ने, BSE भी है हैरान, अभी बहुत सस्ता है शेयर
मिलेंगे बड़े ऑर्डर
आपको बता दें कंपनी शुरुआत से ही अच्छी प्रोग्रेस करती हुई आ रही है, अब इसी ग्रोथ को और तेजी प्रदान करने के लिए कंपनी लगातार अपने क्षमता को बढ़ाने में लगी हुई है। कंपनी ने बीते सालों में पहले ही अपनी क्षमता को करीब 2 गुना तक बढ़ा लिया है, और अब कंपनी का मुख्य फोकस मिलने वाले ऑर्डर की संख्या को बढ़ाना है। कंपनी के विशेष का कहना है कि आने वाले वित्त वर्ष 2024 में लगातार रक्षा क्षेत्र में हो रहे विकास के चलते कंपनी की ऑर्डर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बेहतरीन तेजी
आपको बता दें लगातार बढ़ते आर्डर की खबर के चलते कंपनी के शेयर चर्चा में बने हुए हैं, इसके चलते शेयर में लगभग 16% की तेजी देखी गई। और वर्तमान में कंपनी के शेर 45 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं। वही पिछले 3 दिनों में कंपनी के शेयर में लगभग 40% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पिछले 6 महीनों में निवेशकों ने कंपनी से 100% से ज्यादा का मुनाफा बनाया है। कुल मिलाकर कंपनी लगातार अपने कैपैक्स और क्षमता को बढ़ाने में लगी हुई है, इसके चलते कंपनी के आर्डर भी बढ़ रहे हैं।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Advertisement -
- इस TATA स्टॉक ने हिला कर रख दिया विशेषज्ञों का दिमाग, सभी ने बोला अभी खरीदो
- Expert का बड़ा खुलासा: कहा जल्दी करो यह TATA स्टॉक कुछ हफ्तों में जाएगा ₹140 के पार
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।