आईपीओ पर दाव लगाने वालों के लिए निवेशकों के लिए अच्छी खुशखबरी है कल से VL Infraprojects का Ipo open होने जा रहा है। जिसमें रिटेल निवेशकों से लेकर hni अप्लाई कर सकते हैं।
V L Infraprojects Ipo
रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 23 जुलाई से ओपन हो जाएगा इसके बाद में 25 जुलाई तक इस आईपीओ में रिटेल निवेशक अपना दाव लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39 रुपए से 42 रुपए तक तय किया गया है। आइये अन्य जानकारी लेते हैं इस आईपीओ के बारे में
एक लोट कितने शेयर का
इस आईपीओ का लौट साइज 3000 शेयर का तय किया गया है। जिसके लिए एक रिटेल निवेशकों को कम से कम यहां पर 126300 का दाव लगाना होगा। इसके बाद में कंपनी के द्वारा इसका अलॉटमेंट 26 जुलाई को किया जाएगा। इस आईपीओ में आप 25 जुलाई तक अपना दाव लगा सकते हैं। वहीं पर आईपीओ की लिस्टिंग 30 जुलाई को की जाएगी। रिटेल निवेशकों के लिए यहां पर कुल लौट 487 है। इसी के साथ hni के लिए कुल लौट 209 तय हैं।
V L Infraprojects financial Information
कंपनी पर फिलहाल में कुल कर्जा 1654.81 करोड़ का है। कंपनी का यह खर्चा मार्च 2024 तक का है और वहीं पर मार्च 2023 में कंपनी पर कर्ज 999 करोड़ का था। मार्च 2023 में कंपनी के पास कल रिजर्व 268 करोड़ का और मार्च 2024 तक यह रिजर्व 505.76 crore का हो गया है। कंपनी की नेटवर्थ 1636 करोड़ की है। इसी के साथ कंपनी के पास 5691 करोड़ की एसेट है। मार्च 2024 तक कंपनी का प्रॉफिट 614 करोड़ का रहा है और कंपनी का रेवेन्यू 11400 करोड़ का है।
निष्कर्ष:-
किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले उसके बारे में जानकारी स्वयं निकले या अपने एक्सपर्ट की राइट जरूर ले ले क्योंकि आईपीओ में निवेश आपके लिए फायदेमंद को नुकसान मंद दोनों हो सकते हैं।