वर्तमान में गौतम अदानी देश के बहुत ही चर्चित इंसान बन चुके हैं, और अब तो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी खूब चर्चा चलती है। इनके द्वारा लिए जाने वाले छोटे फैसले भी बहुत ही अहम और सबको हिला देने वाले होते हैं, क्योंकि हम सब ने देखा है कि किस प्रकार से इन्होंने बीते 2 सालों में अपने व्यापार को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। और आज की खबर अदानी समूह के एक कंपनी से जुड़ी हुई है, जिसका असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल सकता है।

Adani Group News
दोस्तों आज की खबर निकल कर आ रही है अडानी समूह के Adani Ports नामक शेयर को लेकर। सूत्रों के अनुसार अदानी पोर्ट्स कंपनी को लेकर दो बड़ी खबरें सामने निकल कर आ रही है। बाली तो यह है कि अदानी पोर्ट्स यह कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है, इसमें कंपनी द्वारा यह बताया गया कि इस तिमाही कंपनी ने करीब 3.4 करोल टन का कार्गो वॉल्यूम किया। जबकि वही यह आंकड़ा पिछले तिमाही में 3.2 करोड़ टन का था। और प्रति साल के अनुसार यह करीब 7% बढ़ा है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- ₹77 में मिल रहा TATA का ₹290 वाला स्टॉक, जाने यही है तगड़ा मौका या सिर्फ धोका
- इस ₹44 के स्टॉक को मिलने वाले हैं बड़े-बड़े ऑर्डर, पहले ही मार दो मौके पे चौका
दूसरी खबर
दूसरी खबर की बात करें तो यह भी अडानी पोर्ट्स से ही जुड़ी हुई है। आज के दिन बाजार खुलने से पहले कंपनी द्वारा यह बताया गया कि, आने वाले 5 अगस्त से कंपनी के नए CEO लॉजिस्टिक सुशांत कुमार मिश्रा अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही साथ गौतम अडानी ने अपने इस अदाणीपोर्ट्स को लेकर भी बड़ी बात कही है, उनके अनुसार आने वाले साल 2030 तक गौतम अदानी कंपनी का EBIDTA मार्जिन को 3 गुना कर देंगे। जिसका सीधा असर कंपनी के आए पर भी देखने को मिलेगा।
शेयर पर पड़ेगा असर
इन खबरों का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है, वही आज के बाजार में भी कंपनी के शेयर बढ़त के साथ शुरू हुए हैं। जबकि कल के बाजार में 0.5% गिरावट के साथ कंपनी के शेयर ₹170 पर बंद हुए थे, वहीं बीते 5 दिनों में कंपनी के शेयर लगभग 3.5% उपर चढ़ें हैं। जहां एक तरफ पिछले 6 महीनों में रिटर्न का आंकड़ा 50% को पार करता है, वहीं दूसरी ओर शुरुआती दौर में चल रहे विवाद के कारण इस साल में अब तक कंपनी का शेयर 6% गिरावट में चल रहा है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- भूचाल ला दिया इस Adani के सस्ते शेयर ने, BSE भी है हैरान, अभी बहुत सस्ता है शेयर
- Adani मास्टर प्लान: जुटाएं कुल ₹3230 करोड़, जल्दी जाने यह स्टॉक बन रहा रॉकेट
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।