Stock to buy:- आप भी budget से पहले किसी क्वालिटी स्टॉक में अपने पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट के मुताबिक एक ऐसा बैंक का share जो आपके आने वाले दिनों में जबरदस्त मुनाफा दे सकता है। इस क्वालिटी स्टॉक का नाम है ujjivan small finance bank limited
Share Price:-
पिछले बीते 5 दिनों मे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंकों के share में तीन प्रतिशत की ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। महीने में यह शेयर लगभग 12% से भी ज्यादा टूट चुका है। वहीं पर 6 महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 25% तक का नेगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल के भीतर भी इस स्टॉक ने लगभग 23% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पर इस स्टॉक ने अपनी निवेशकों को 1 साल में कोई खास रिटर्न बनाकर नहीं दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 63 रुपए और 52 वीक लो प्राइस ₹40 का है। वहीं पर कंपनी का मार्केट कैप लगभग 8400 करोड़ का है।
STOCK TO BUY
अगर आप भी किसी बजट से पहले किसी स्टॉक में दाव लगाने की सोच रहे हैं जो कि आपके बजट के बाद जबर्दस्त फायदा दे दे। तो एक्सपर्ट के मुताबिक अभी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेरों में निवेश करने का एक सही समय है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आने वाले दिनों में यह शेर 65 से ₹70 तक पहुंच सकता है। जो कि फिलहाल में ₹43 पर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा वापस स्टॉक में लगभग 45 से 50% तक की तेजी देखी जा सकती है।
निष्कर्ष:-
हमने आपको यहां पर किसी भी स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दि। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए हैं। आपके किसी भी नुकसान और लाभ का भागीदार हम नहीं होंगे। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें।