जैसा कि आप सबको पता है कि अपनी सरकार 23 जुलाई को यूनियन बजट जारी करेगी। इसके बाद में शेयर मार्केट में एक जबरदस्त उछाल या एक जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है। दिग्गज एक्सपर्ट कमाने की बजट के बाद शेयर मार्केट की जो रैली होगी वह एक बिल मार्केट ही होगा जो कि निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कमा कर देगा।
पर अगर आपको भी समझ में नहीं आ रहा कि हम अब किस सेक्टर में निवेश करें जो कि बजट के बाद में आपको मुनाफा दे सकते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको क्यों सेक्टर में अभी निवेश करने का सही मौका है।
Best sector for budget
अगर आप भी बजट के बाद किस सेक्टर में जबरदस्त रैली देखने को मिल सकती है। अगर यह खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप बजट के लिए कौन से सेक्टर में निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक बजट के बाद शेयर मार्केट को आईटी सेक्टर और fmcg सेक्टर चलाएगा। क्योंकि इन सेक्टरों में पिछले 1 सालों में कोई भी जबरदस्त रैली देखने को नहीं मिली है। बड़ी ब्रोकरेज हाउस के एक्सपर्ट के मुताबिक fmcg के share को buy on dip की स्ट्रैटेजिक के साथ खरीदने की सलाह दी है। इनका मानना है कि बजट के बाद यह दो सेक्टर ही टॉप गैनर्स में रहेंगे।
किसी के साथ अगर आपका थोड़ा सा लॉन्ग टाइम व्यू है तो सरकार इस बजट में रेलवे सेक्टर को बढ़ावा दे सकती है और इसी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा देगी। आने वाले 5 सालों में ev सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।
Buy Fmcg Sector Stock
एक्सपर्ट इस सेक्टर पर बहुत ही ज्यादा बुलिश क्यों नजर आ रहा है। एक्सपेक्ट के मुताबिक की यह सेक्टर पिछले एक से डेढ़ सालों में कुछ भी अपने निवेशकों को खास return बनाकर नही दिया है। दिग्गज एक्सपर्ट का मानना है कि इस बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण fmcg पर budget मे कुछ इस सेक्टर को बढ़ावा दे सकती है। इस ट्रैक्टर के सभी स्टॉक अभी अपने 52 वीक लो के आसपास ट्रेड कर रहे है।
निष्कर्ष:-
किसी भी सेक्टर के स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट किराए जरूर ले। हमने बस आपके यहां पर जानकारी प्रदान किया।हमने आपका यहां पर किसी भी स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दि।