जैसा कि हम सभी देख सकते हैं वर्तमान में बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है, पर तब भी ज्यादातर कंपनियों के शेयर में अच्छी बढ़त दिखाई दे रही है। और ऐसे में यही अच्छा मौका होता है किसी कंपनी को अपना IPO लॉन्च करने का, और अगर यह IPO टाटा कंपनी का हो तब तो क्या केहने। जी हां दोस्तों आखिरकार एक लंबी अवधि के बाद करीब 20 सालों बाद अब टाटा समूह अपना एक IPO लॉन्च करने जा रही है। चलिए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं:
Tata Technologies IPO
अगर आप ना जानते हो तो बता दें पिछले काफी लंबे समय से टाटा के इस आईपीओ की बात बाजार में चल रही थी। पर ऑफिशियल रूप से कोई भी खबर नहीं मिल रही थी, वहीं अब जाकर यह खबर आई है कि SEBI ने इस IPO को लॉन्च करने के लिए कंपनी को मंजूरी दे दी है। और बाजार में लगभग ज्यादातर निवेशक इस कंपनी में निवेश करने के लिए उत्तेजित हैं, क्योंकि हम सभी जानते हैं टाटा समूह की कंपनियों ने निवेशकों को किस प्रकार का रिटर्न दिया है। और उसे देखते हुए लोगों को यह एक फायदे का सौदा नजर आ रहा है।
कब आएगा Tata Technologies IPO
बीते पिछले कुछ महीनों से बाजार में चर्चाएं चल रही है कि जल्दी ही कंपनी अपना IPO लॉन्च कर सकती है। पर अब तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी प्रदान नहीं की गई है, पर वही कई सूत्रों के माध्यम से यह जानने को मिल रहा है कि अगस्त महीने की अंत तक कहीं ज्यादा असर है कि Tata Technologies IPO लॉन्च करे।
- Advertisement -
कितनी होगी कीमत
Tata Technologies IPO के शेयर की कीमत को लेकर भी लोग परेशान हैं, कि आखिर उन्हें इस कंपनी में निवेश के लिए प्रति शेयर कितने पैसे देने पड़ेंगे। एक्सपोर्ट द्वारा बताया गया है कि जैसा की कंपनी इस IPO में कुल 405,668,530 शेयर बेचने वाली है, और इनका मार्केट कैप करीब ₹12,000 करोड़ का है। इसके अनुसार आईपीओ में प्रति शेयर की कीमत करीब ₹295 तक हो सकती है, और थोड़े बहुत डिस्काउंट लगाकर आपको इसमें निवेश करने के लिए प्रति शेयर करीब ₹260 से ₹270 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
निवेश करना सही या गलत
दोस्तों हम आपको मार्केट एक्सपर्ट की तरह सलाह तो नहीं दे सकते कि, क्या इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं। पर आप अपने अनुसार इस कंपनी के बारे में रिसर्च करके और अन्य कंपनी से जुड़ी जोखिमों का ध्यान रखकर एक उचित फैसला ले सकते हैं। आपको बता दें कंपनी का मुख्य रूप से आय ऑटोमोबाइल सेक्टर से होता है, और फिलहाल कंपनी का कस्टमर बेस सिर्फ और सिर्फ 5 तक ही सीमित है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- मात्र ₹97 का स्टॉक बंटेगा 4 बोनस शेयर, जल्दी जाने इस दिन है आखरी मौका
- बड़ी खबर: Tata के एक फैसले का कमाल, धड़ा-धड़ बिकने लगें कंपनी के शेयर
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।