लगातार बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच टाटा की कुछ कंपनियां है जो अच्छा प्रदर्शन कर रही है। और तो और कल के बाजार में भी कुछ टाटा की कंपनियां जबरदस्त तरीके से ऊपर चढ़ रही थी। और आज हम उनमें से एक टाटा स्टॉक की बात करने वाले हैं, साथ ही इस कंपनी ने कुछ निवेशकों के लिए एक बड़ा फैसला भी लिया है, जिसे चलते बाजार में शेयर के ऊपर भी काफी असर देखने को मिला। चलिए अब जानते हैं की आखिर क्या है पूरी खबर।

Tata News
हम जिस टाटा कंपनी की आज बात कर रहे हैं, वह Tata Motors है। आपको बता दें पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर लगभग 3.5% ऊपर चढ़े हैं। कंपनी ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बोर्ड मीटिंग में एक बड़ा फैसला भी लिया है। बता दे टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा अब डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स यानी DVR को बिल्कुल खत्म करने का फैसला लिया है। जान लीजिए कि यह DVR शेयर धारक सामान्य वोटिंग अधिकार की तुलना में करीब 1/10 हिस्सा रखते हैं।
यह खबर जरूर पढ़ें:
इस सस्ते Adani स्टॉक में मची लूट, निवेशक हो रहे हैं मालामाल!
DVR होगा खत्म
पीवीआर वाली सुविधा को खत्म करने के लिए कंपनी के बोर्ड ने NCLT के माध्यम से स्कीम ऑफ़ अरेंजमेंट को मंजूरी दिया। और अगर आपके पास भी कंपनी के डीवीआर शेयर है, तो आपको कंपनी के प्रति 10 शेयरों पर 7 सामान्य शेयर दिए जाएंगे। यानी की इन DVR शेयरों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा और फिर इनकी जगह सामान्य शेयर ले लेंगे। साथ ही आप यह भी जान लीजिए कि डीवीआर शेयर धारकों को कंपनी के तरफ लगभग सामान्य की तुलना में 5% अधिक डिविडेंड दिया जाता था।
साथ ही यह जान लीजिए कि यह डीवीआर शेयर, बाजार मैं चल रही शेयर की कीमत की तुलना में बहुत ही नीचे कारोबार करते हैं। कल के बाजार में डीवीआर शेयर करीब 18% तेजी के साथ ₹440 पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं सामान्य बाजार की बात करें तो शेयर में करीब 2% की तेजी आई और ₹655 पर ट्रेड कर रहे हैं।
शेयर प्रदर्शन
टाटा मोटर्स कंपनी टाटा समूह की एक स्थिर कंपनियों में से एक है। कंपनी ने लगातार निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है, पिछले 5 सालों की बात करें तो यह कड़ाकोल करीब 134% का है। वहीं बीते पिछले 1 साल में निवेशकों को कंपनी से कुल 43% का मुनाफा मिला है, वही अब तक इस साल में कंपनी के शेयर लगभग 60% ऊपर चढ़ चुके हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है। और लगातार कंपनी द्वारा भविष्य के लिए तैयार किए जा रहे EV वाहन भी अच्छी कमाई कराने वाले हैं।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।