कल की बीते बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली, जहां कुछ शेयर थोड़ी गिरावट के साथ नीचे कारोबार कर रहे थे वहीं कुछ कंपनियां अपने एक्स डिविडेंड पर ट्रेड कर रही थी। इसकी साथ ही साथ अन्य कंपनियों में भी तेजी देखने को मिली इसमें ढ़ाणी समूह के स्टॉक भी शामिल थे। बीते कारोबारी दिन में लगभग हर अडानी के स्टॉक में बढ़त हुई, वही समूह का सबसे कम कीमत वाला स्टॉक भी कल रॉकेट बना। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर, और रोजाना ऐसी खबरों के लिए जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से।

Adani Rocket Stock:
अगर हम अदानी की कम्पनियों की बात कर रहे हैं तो आपको जानते ही हैं, कि किस प्रकार की बीते महीनों में कंपनी की हालत रही है। कभी किसी खबर के चलते अदानी के शेयर आसमान छूने लगते वही कई बार भारी गिरावट देखने को मिलती है। वही कल के बाजार में अडानी का एक सबसे सस्ते शेयर था जिसमें अच्छी बढ़त देखने को मिली। दोस्तों हम बात कर रहे हैं अडानी समूह के Adani Power नामक कंपनी की, कल बाजार में कंपनी के शेयर कुल 10% ऊपर चढ़ गए।
तेजी का कारण
हम सभी जानते हैं किसी भी स्टॉक में तेजी तब आती है जब उस कंपनी से जुड़ी कोई खबर निवेशकों को पता चलती है। और अदानी पावर में तेजी आने के पीछे भी एक बड़ा कारण है, दरअसल कारण यह है कि इस हफ्ते एक विदेशी कंपनी गौतम अडानी की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी खरीदने जा रही है। अदानी कैपिटल और अदानी कैपिटल कंपनी की कुल 90% हिस्सेदारी विदेशी कंपनी बैन कैपिटल खरीदेगी। और वहीं बाकी के 10% कंपनी के सीईओ गौरव गुप्ता अपने पास ही रखेंगे।
अन्य शेयर का हाल
जैसा की अडानी पावर के शेयर 10% की तेजी के साथ कल के बाजार में ₹261 के स्तर पर बंद हुए। और वही अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में भी 10% की तेजी देखने को मिली और ₹1089 पर बंद हुआ। वही अदानी टोटल गैस में भी करीब 5% की बढ़त आई, और बाजार बंद होते होते शेयर ₹662 के स्तर पर बंद हुए। वहीं पिछले साल अडाणी समूह द्वारा अधिग्रहण की गई एनडीटीवी कंपनी के शेयर में भी 5% की बढ़त आई। वही अदानी एंटरप्राइजेज जो मुख्य कंपनी है उसके शेयर में भी 2% की वृद्धि देखने को मिली।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।