हम सभी जानते हैं शेयर बाजार से मुनाफा कमाना कोई बच्चों का खेल नहीं है, भले ही आप ट्रेडिंग या अन्य माध्यमों से कुछ समय के लिए थोड़ा बहुत मुनाफा कमा कर खुश हो सकते हैं। पर जब हम बात करते हैं किसी अच्छे कंपनी में निवेश करके उसे से Passive Income बनाने का तो यह बहुत ही बड़ी बात होती है। और छोटी छोटी चीजों और मौके को समझकर उनका फायदा उठाना ही एक समझदार निवेशक की निशानी है।
Bonus Share Company
और आज हम आपके लिए एक ऐसा ही कमाई का अच्छा मौका लेकर आए हैं, हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आए हैं जिसमें निवेश करने पर आपको चार बोनस शेयर का फायदा मिल सकता है। आपको बता दे हम बात कर रहे हैं भारत की एक स्मॉल कैप कंपनी Focus Business Solution की, पिछले दिनों ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने का ऐलान किया है, जिसके चलते कंपनी के शेयर में भी करीब 1% की तेजी देखने को मिली और स्टॉक 97 रुपए पर बंद हुआ।
कितना बोनस शेयर
अगर आपको ना पता हो तो बता दें कंपनियां अपने निवेशकों को उनके मौजूदा शेयरों की संख्या के आधार पर बोनस शेयर प्रदान करते हैं। और इस फॉक्स बिजनेस कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 4:5 के अनुपात में बोनस शेयर का तोहफा देने को कहा है। जिसका अर्थ है कि अगर आपके पास कंपनी के 5 शेयर उपलब्ध है, तो आपको उन पर 4 और बोनस शेयर प्रदान किए जाएंगे।
- Advertisement -
अब बात करते हैं रिकॉर्ड डेट की, यह वह दिन होता है, जिस दिन कंपनी अपने शेयर धारिता पैटर्न के अनुसार अपने निवेशकों को ऐलान किया गया बोनस शेयर बाटती हैं। और यह चार बोनस शेयर देने का रिकॉर्ड डेट कंपनी ने इसी महीने 23 अगस्त को सुनिश्चित किया है।
शेयर प्रदर्शन
सिर्फ बोनस शेयर का नाम सुनकर ही हमें कंपनी में निवेश करने के लिए नहीं भागना चाहिए, सर्वप्रथम हमें उसे कंपनी के कारोबार और ग्रोथ को समझ लेना अनिवार्य होता है। स्मॉल कैप कंपनी ने इस साल अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, और निवेशकों को अब तक 150% का मुनाफा प्रदान कर चुका है। और आपको बता दें पिछले साल स्टॉक की कीमत करीब मात्र ₹37 थी, जो कि अब वर्तमान में बढ़कर ₹97 पर आ चुकी है। इसका सीधा सा अर्थ है कंपनी ने 1 साल में अच्छा ग्रोथ किया है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- छोटा शेयर बड़ा धमाका: ये तीन ₹10 से कम के स्टॉक से हर दिन निवेशक हो रहें मालामाल
- अडानी ग्रुप की तरफ से आई बुरी खबर, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।