शेयर बाजार में यह कारोबारी सप्ताह बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला रहा, जहां शुरुआती दिनों में अच्छी खासी तेजी का माहौल देखने को मिला, वहीं सप्ताह खत्म होते-होते निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा। पर जहां इन गिरावट के दिनों में बड़े-बड़े दिग्गज कंपनियों कि शेयर धड़ाम हो रहे थे, वहीं कुछ कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। और आज हम आपके लिए उनमें से ही तीन अच्छे पैनी स्टॉक लेकर आए हैं।
3 Penny Stock
जी हां दोस्तों कई बार बाजार में अच्छी-अच्छी कंपनियों में निवेश करके भी निवेशक उतनी कमाई नहीं कर पाते जितना की वे छोटे कम कीमत वाली कंपनियों में करके कमा लेते हैं। और आज हम आपके लिए तीन ₹10 से भी काम की कीमत वाले पेनी स्टॉक लेकर आए हैं, जिम बीते कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वे 3 पैनी स्टॉक निम्न हैं:
- Prakash Steel
- Lypsa Gems
- Oriental Trimex
किसमे कितनी बढ़त
बीते शुक्रवार के कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर लगभग 20% तक ऊपर चढ़े हैं, अगर आपको बड़ी-बड़ी बताएं तो प्रकाश स्टील कंपनी के शेयर में कल के दिन करीब 19% की जबरदस्त विधि देखी गई जिसके चलते कंपनी का शेयर ₹5.5 पर बंद हुआ। साथ ही साथ लिप्सा जेम्स में भी समान 19% की बढ़त आई जिससे शेयर की कीमत ₹6.7 पर पंहुच गई। और वही ओरिएंटल कंपनी के शेयर 18% की तेजी के साथ ₹7 पर आकर बंद हुएं।
- Advertisement -
महीना रहा जबरदस्त
सिर्फ कुछ दिनों से ही नहीं बल्कि इन तीनों कंपनियों में बीते पिछले एक महीने से जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। प्रकाश स्टील के शेर बीते पिछले 5 दिनों में 23% से भी ऊपर जा चुके हैं, और जहां वर्तमान में शेयर की कीमत ₹5 है वहीं इसका हाई लेवल ₹6 तक जा चुका है। वहीं अगर लिप्सा जेम्स की बात करें तो बीते पिछले 1 महीने में निवेशकों को इस कंपनी से करीब 50% का बंपर मुनाफा मिला है, जिसमें से 48% तेजी तो बीते पिछले 5 दिनों के भीतर आई है।
वहीं ओरिएंटल कंपनी का बाजार में प्रदर्शन भी पिछले 1 महीने से अच्छा रहा है, और बीते पिछले 5 दिनों के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अपने निवेशकों को 15% का अच्छा रिटर्न दिया है। जबकि बीते पिछले 1 दिन में ही 18% की तेजी आई है, पर वही पिछले साल कंपनी के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ, निवेशकों को 57% का घाटा उठाना पड़ा था।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- अडानी ग्रुप की तरफ से आई बुरी खबर, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
- इस TATA कंपनी ने जारी किए शानदार नतीजे, ₹234 का है शेयर जा सकता है और भी ऊपर
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।