Tata Power Good Quarter Results: दोस्तों बीते पिछले 2 महीनों में हजारों कंपनियों ने अपने अप्रैल-जून के तिमाही नतीजे घोषित किए हैं। वही जो कंपनियां बच गई है वह अब लगातार अपने-अपने तिमाही नतीजे निवेशकों के सामने रख रही हैं। ऐसे में कई बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए थे, जिससे हमें उन कंपनियों का तिमाही परफॉर्मेंस भी जानने को मिला। टाटा समूह की एक कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल रही है।
Tata Power Quarter Results
जी हां दोस्तों यह टाटा कंपनी है Tata Power, जिसने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं, और जब हमने उनकी तिमाही नतीजो की तुलना बीते तिमाही के आंकड़ों से की तो इस तिमाही कंपनी का अच्छा कारोबार देखने को मिला। जहां बीते की माही में कंपनी का कुल शुद्ध लाभ ₹883 करोड़ का था, वह अब बढ़कर करीब ₹1,140 करोड़ पर आ चुका है, जो करीब 30% की बढ़त को दर्शाता है।
कंपनी का कहना
जारी किए गए तिमाही नतीजों में कंपनी की तरफ से भी कई बातें बताई गई, कंपनी के सीईओ प्रवीण सिन्हा ने भी बयान देते हुए कंपनी के कारोबार मैं अच्छी ग्रोथ की तारीफ की। और भविष्य में जल्दी ही अपनी मौजूदा क्षमता 14,319 मेगावाट को और भी बढ़ाने की बात की। साथ ही साथ कंपनी के कुल आय में भी अच्छी खासी वृद्धि आई है, आंकड़ों के मुताबिक जहां पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹14,638 करोड़ थी, वह इस्तीमहि बढ़कर ₹15,484 करोड़ पर पहुंच गई है।
- Advertisement -
शेयर का हाल
बीते पिछले 5 सालों से टाटा पॉवर कंपनी का शेयर एक अच्छी स्थिति में चल रहा है, इस अवधि के भीतर निवेशकों ने कंपनी से कुल करीब 245% का अच्छा मुनाफा प्राप्त किया है। वही इस साल की बात करें तो अब तक वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शेयर 13% ऊपर चढ़ा है, वहीं बीते 6 महीना का आंकड़ा शेयर में 17% की तेजी को दर्शाता है। वहीं बीते एक महीने से शेयर स्थिर रूप से चल रहा है और बीते 5 दिनों में थोड़ी बहुत बढ़त भी देखने को मिली है। और वर्तमान में NSE पर प्रतिशत की कीमत ₹240 चल रही है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- मिला Electric car का बड़ा ऑर्डर और 2 साल में ही 1 लाख को बनाया 33 लाख
- अडानी निवेशकों को बड़ा झटका: ₹4000 से ₹656 पर आया स्टॉक, विदेशी निवेशकों का टूटा भरोसा
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।