हफ्ते में बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती हैं जिन्हें काफी बड़ा ऑर्डर मिलता है जिनमें से कुछ को करोड़ों का तो कुछ को अरबों तक का ऑर्डर दिया जाता है। इसके कारण इसका असर स्टॉक मार्केट में उनके स्टॉक पर भी देखने को मिलता है और एक ऐसा ही स्टॉक आज हम लेकर आए हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने का बड़ा ऑर्डर मिलने के साथ-साथ स्टॉक मार्केट में भी काफी अच्छी चाल स्टॉक में देखने को मिली, तो चलीए जानते हैं कौन सा है यह स्टॉक।

क्या है खबर
जिस बड़ी खबर के बारे में हम बता रहे हैं उसके अनुसार 300 इलेक्ट्रिक कार बनाने का ऑर्डर Gensol EV Lease को मिला है जो जेनसोल इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी है। वही यह आर्डर Gensol EV Lease को उड़ीसा रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के द्वारा दिया गया है।
कंपनी को जिस 300 इलेक्ट्रिक कार का आर्डर मिला है वह लगभग 115 करोड रुपए के आसपास है और कंपनी को इन कारों की सप्लाई 5 साल के ऑपरेशनल लीज पर करनी है। वही कंपनी आज 2.67% की तेजी के साथ 1743.55 रुपए पर स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रही है।
शेयर का हाल
साथ ही साथ Gensol Engineering Ltd ने पिछले 1 महीने के दौरान निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने की उतार चढ़ाव के दौरान इसमें लगभग 28 प्रतिशत की तेजी देखी गई। मगर पिछले 1 साल इस कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा, जहां इसने सिर्फ 62.31% का ही रिटर्न दिया।
वहीं पिछले 2 साल का रिटर्न रेट जानकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि जिन भी निवेशकों ने 2 साल पहले 20 अगस्त 2021 में इस स्टाक को ₹50.78 में खरीदा था, तो आज उसे 3335 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होता है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- अडानी निवेशकों को बड़ा झटका: ₹4000 से ₹656 पर आया स्टॉक, विदेशी निवेशकों का टूटा भरोसा
- 6 गुना मुनाफे के साथ इस कंपनी में हुई जबरदस्त खरीदारी, 1 महीने में पैसा हुआ डबल
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।