जैसा कि हम सभी जानते हैं साल 2023 की शुरुआत में ही अदानी समूह के ऊपर पहाड़ से टूट पड़ा था, जिसका कारण था विदेशी कंपनी हिंदनबर्ग रिसर्च द्वारा जारी किया गया अडानी समूह के खिलाफ एक रिपोर्ट। इसके चलते अदानी ग्रुप की सभी कंपनियां जबरदस्त तरीके से नीचे गिरने लगी।
पर वहीं गौतम अडानी ने इसे बहुत ही अच्छे तरीके से हैंडल किया, और बाजार में दोबारा से अच्छी तेजी के साथ वापसी किया है। पर वही एक ऐसा शेयर भी है जिसमें अब भी भारी गिरावट जारी है।

Adani Falling Stock
हम अडानी की उस कंपनी की बात करने वाले हैं उसमें इस कंपनी के निवेशकों ने भारी मात्रा में पैसा गवाया है, आपको बता दे हम बात कर रहे हैं अदानी समूह की Adani Total Gas नामक कंपनी की। जहां एक तरफ अदानी समूह की दूसरी कंपनियां बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर यह कंपनी अब तक अपने हाई लेवल से करीब 84% तक नीचे आ चुकी हैं। वही वर्तमान की बात करें तो कंपनी के शेयर आज भी बड़ी गिरावट के साथ बाजार में करीब ₹647 पर कारोबार कर रहे हैं।
विदेशी निवेशकों का कम हो रहा भरोसा
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया इस साल कंपनी के शेयर लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं, इसके चलते लगातार विदेशी निवेशक भी इस अदानी कंपनी में से अपना पैसा निकाल रहे हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो हमें स्पष्ट दिखाई देता है कि जहां साल 2021 के सितंबर माह में FII की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 18.9% की थी, जो कि अब घटकर करीब 14% पर आ चुकी है। इसके साथ ही साथ कंपनी में विदेशी निवेशकों की संख्या भी घटी है, जो पहले 563 थी अब वह घटकर करीब 200 पर आ चुकी है।
कंपनी के मार्च तिमाही नतीजे
कंपनी द्वारा अब तक जून तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं, पर वही अगर हम मार्च के माही के नतीजे पर नजर डालें तो कंपनी के राजस्व में अच्छी खासी 10% की वृद्धि देखने को मिली थी। जो कि पिछले साल करीब ₹1,012 करोड़ थी, जो अब बढ़कर ₹1,114 करोड़ पर पहुंच गई है। साथ ही साथ कंपनी के मार्जिन में भी 18% की अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। पर इन सब अच्छे नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट जारी है और लगातार शेयर गिरते जा रहा है।
शेयर प्रदर्शन
अदानी समूह के टोटल गैस कंपनी के शेयर प्रदर्शन को देखें तो, इस साल निवेशकों का कंपनी में कुल करीब 80% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं पिछले 6 महीना में कंपनी के शेर 48% नीचे गिरे हैं, जबकि 1 महीने की आंकड़ों के अनुसार शेयर में हल्की-फुल्की 1 प्रतिशत की बढ़त आई है। और वही अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में पिछले 5 सालों से निवेश कर रखा था, तो उसे कंपनी की ओर से 80% का अच्छा मुनाफा प्राप्त हुआ है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- 6 गुना मुनाफे के साथ इस कंपनी में हुई जबरदस्त खरीदारी, 1 महीने में पैसा हुआ डबल
- Adani की बड़ी डील: कोई नहीं रोक सकता इस स्टॉक को रॉकेट बनने से…
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।