आज का यह खबर उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है जो अदानी ग्रुप के स्टॉक में निवेश करते हैं और यह खबर अदानी ग्रुप से ही जुड़ी हुई है जहां इसमें एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे जाकर आप भी चौंक जाएंगे। तो चलीए जानते हैं कौन सी है वह बड़ी खबर।

जिस बड़ी खबर के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसके अनुसार अदानी पोर्ट, जो अदानी ग्रुप की ही एक कंपनी है इसमें ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी खबर सामने आई है की अदानी पोर्ट को ऑडिट करने वाली संस्था Deloitte ने इस्तीफा दिया है। वही मार्केट में यह बताया जा रहा है कि इस कदम से अदानी ग्रुप को बड़ा झटका मिला है और आपको तो पता ही है कि अदानी ग्रुप पर हिडन बर्ग रिसर्च के आए रिपोर्ट के बाद से कई सारे आरोप लगाए जा रहे हैं।
वही रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि Deloitte अदानी पोर्ट्स के किए गए क्लेम को वेरीफाई नहीं कर पा रही है और ऐसा कहना खुद Deloitte का था। वही इस इस्तीफे के बाद काफी सारी चर्चाएं अदानी ग्रुप को लेकर चल रहे हैं जहां उनपर लगाया गया आरोप भी शामिल है। मगर अदानी ग्रुप की तरफ से हिडन बर्ग की रिपोर्ट को झूठा करार दिया गया है और साथ ही साथ जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई थी। ऐसा कहना सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाए गए पैनल का है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- ब्रेकिंग न्यूज: ₹450 पर जाएगा सरकारी कंपनी का शेयर, चुपके से खरीद रहे हैं निवेशक
- मिला Electric car का बड़ा ऑर्डर और 2 साल में ही 1 लाख को बनाया 33 लाख
अदानी पोर्ट का स्टॉक फिलहाल ₹799.65 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वही पिछले 5 दिनों के दौरान कंपनी में 3.34% की वृद्धि देखी गई ऑफिस रे 1 महीने में कंपनी ने निवेशकों को लगभग 11% के आसपास का रिटर्न दिया। साथ ही साथ 44% से ज्यादा का रिटर्न पीछले 6 महीने के दौरान देखा गया है।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।