दोस्तों हमने हमेशा गौतम अडानी को दूसरी बड़ी-बड़ी कंपनियों को खरीदते और उनमें बड़े हिस्सेदारी को अपना बनाते हुए देखा है। और ऐसा करते-करते वे आज अपने व्यापारिक साम्राज्य को एक अलग ऊंचाई पर लेकर जा चुके हैं। पर वही आज की खबर की बात करें तो, यह खबर अदानी के एक कंपनी में हुए बड़े निवेश के बारे में है। जी हां दोस्तों विदेशी कंपनी ने अडाणी समूह के एक स्टॉक में निवेश किया है, जिसके अब रॉकेट बनने की पूर्ण संभावना जताई जा रही हैं।

क्या है खबर
आपको बता दें यह खबर दरअसल कतर से जुड़ी हुई है, जी हां दोस्तों कतर की जानी-मानी और विश्व की 10 वीं सबसे बड़ी सोवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी QIA ने अदानी समूह की Adani Green Energy नामक कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक इस डील को करीब ₹3920 करोड़ रुपए में ब्लॉक डील के जरिए 8 अगस्त को पूरा किया गया है। जिसमें अब कतर की इस कंपनी QIA के पास अदानी ग्रीन एनर्जी में कुल 2.7% हिस्सेदारी हो गई है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
Adani समूह के इस स्टॉक पर आई 2 बड़ी खबर, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर
दोनो कंपनियों को फायदा
इस डील से आने वाले समय में कतर की QIA और अडानी समूह की अदानी ग्रीन एनर्जी दोनों कंपनियों को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा। क्योंकि कदर कि इस कंपनी ने भारत में भी अपना एक्स्पोज़र करने के लिए यह निवेश किया है। और वही गौतम अदानी के प्लान के मुताबिक अदानी ग्रीन एनर्जी कुल ₹12300 करोड रुपए जुटाने वाला था। जिसमें इस कंपनी ने बड़ा योगदान दिया है, और इसके माध्यम से अब कंपनी और भी ज्यादा विकास कर पाएगी।
शेयर में तेजी
जैसा कि साल की शुरुआती दौर में ही हिडेनबर्ग रिसर्च के एक रिपोर्ट के चलते अदानी समूह की कंपनियां लगातार गिर रही थी, पर अब वही कंपनी के शेयर संभल चुके हैं और पटरी पर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में अब तक कंपनी के शेयर इस साल में 47% नीचे आ चुके हैं, पर वही सुधार के चलते पिछले 6 महीना में 23% की तेजी भी देखने को मिली है। वहीं पिछले 5 दिनों से कंपनी के शेर 9% नीचे गिरे हैं, जो कि अब इस खबर के चलते ऊपर जाने की संभावना है जताई जा रही है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- ₹77 में मिल रहा TATA का ₹290 वाला स्टॉक, जाने यही है तगड़ा मौका या सिर्फ धोका
- इस TATA स्टॉक ने हिला कर रख दिया विशेषज्ञों का दिमाग, सभी ने बोला अभी खरीदो
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।