दोस्तों किसी भी देश के ज्यादातर सरकारी कंपनियां हमेशा प्रॉफिट में ही चलती हैं, क्योंकि उनको सीधा सरकार की तरफ से मदद मिलता रहता है। ऐसे में विशेषज्ञ और एक्सपर्ट द्वारा भी यह सलाह दी जाती है कि हमें अच्छे से अच्छे सरकारी कंपनी में निवेश को बनाए रखना चाहिए। और वर्तमान की बात की जाए तो अभी फिलहाल रेलवे कंपनियां बहुत ही जोरों शोरों से चर्चा में बनी हुई है। और आज भी हम आपके लिए एक जबरदस्त रेलवे स्टॉक लेकर आए हैं

Government Railway Stock
जैसा कि पिछले दो कारोबारी दिनों में हमने देखा की बाजार में गिरावट का माहौल बना रहा, और ऐसे में कुछ कंdपनियां ही होती हैं जो बाजार में गिरावट के बावजूद उनमें तेजी आती है। और हम आपके लिए ऐसे ही कंपनी लेकर आए हैं, आपको बता दें हम बात कर रहे हैं भारतीय रेलवे विभाग की कंपनी IRFC का स्टॉक। बीते कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में करीब 13% की जबरदस्त ग्रोथ आई, और इस स्टॉक की खास बात यह है कि फिलहाल कंपनी का शेयर ₹50 से नीचे कारोबार कर रहा है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
₹77 में मिल रहा TATA का ₹290 वाला स्टॉक, जाने यही है तगड़ा मौका या सिर्फ धोका
5 दिन में मालामाल
आपको बता दें इस स्टॉक के निवेशक फिलहाल बेहतरीन कमाई कर रहे हैं। कल के बाजार में आई 13% की वृद्धि के चलते, जहां एक तरफ शेयर शुरुआती बाजार में ₹39 पर कारोबार कर रहे थे, बाजार बंद होते होते ₹44 पर पहुंच गए। साथ ही इंट्राडे ट्रेडिंग में भी निवेशकों ने जमकर कमाई की इसमें कंपनी के शेयर ₹45 तक चल गए थे, और कुल मिलाकर पिछले 5 दिनों में बाजार में चल रही गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर में लगभग 25% की तेजी देखने को मिली।
मल्टीबैगर स्टॉक
सरकारी कंपनी में निवेशकों का पैसा लगभग दो हो गया है, इसलिए हमें अक्सर सलाह दी जाती है कि किसी भी कंपनी में निवेश करके हमें उसमें धैर्यवान बने रहना चाहिए। अब तक इस साल में कंपनी के शेयर लगभग 35% ऊपर चढ़ चुके हैं। लगातार सरकार द्वारा रेलवे विभाग में किए जा रहे बदलाव और वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन से यह बढ़त आई है, और अगर किसी ने धैर्यवान तरीके से इस कंपनी में पिछले 1 साल से निवेश कर रखा था तो उसके पैसे बिल्कुल डबल हो गए हैं।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- 4 अगस्त को खुलेंगे बिग-बुल और AI कंपनी के IPO, जाने किसमे दांव लगाना होगा फायदेमंद
- Adani समूह के इस स्टॉक पर आई 2 बड़ी खबर, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।