आज हम आपके लिए ऐसा धमाकेदार स्टॉक लेकर आए हैं जिसे आप जानकर चौंक जाएंगे क्योंकि यह भी शाहरुख खान के फिल्म जवान की तरह स्टॉक मार्केट में बवाल मचा रहा है और इस कंपनी से आप भली भांति परिचित हैं क्योंकि यह एक टेलीकॉम इंडस्ट्री की कंपनी है जिसे आप भी शायद इस्तेमाल करते होंगे। इसमें पिछले ही महीने 51% के लगभग बंपर रिटर्न देखने को मिला था। तो चलीए जानते हैं पूरा डिटेल विस्तार में।
कौन सी है ये कम्पनी
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं उस टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी का नाम वोडाफोन आइडिया है और यह काफी ज्यादा प्रचलित कंपनी है, जिसे आप भी जरूर इस्तेमाल करते होंगे। बीते शुक्रवार को इस टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी में गजब की बढ़त देखने को मिला जहां यह 7.36 प्रतिशत के आसपास बढ़कर close हुआ। फिलहाल इस कंपनी का प्राइस स्टॉक मार्केट में ₹11.70 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
पिछला रिटर्न रेट
पिछले 5 दिनों की भीतर ही इस कंपनी के स्टॉक ने 11% की बढ़त दिखाई। साथ ही साथ पिछले 1 महीने के रिटर्न रेट को जानकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक महीने में ही 51% के आसपास का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मतलब जिन भी निवेशकों ने एक महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए होंगे तो उसके निवेश किए हुए एक लाख की रकम 1.5 लाख हो चुकी होगी। वहीं पिछले 6 महीने में वोडाफोन आइडिया ने लगभग 83% की बढ़त दिखाई है। मगर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि पिछले 5 सालों के दौरान इसमें 57% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है।
- Advertisement -
ये भी पढ़ें 👇
यूपी में ये कंपनी करने वाली है कुछ बड़ा, करेगी 1000 करोड रुपए का निवेश
क्या है बढ़त का कारण और जाने एक्सपर्ट की राय
वहीं पिछले 1 महीने से कंपनी में बढ़त का कारण कुछ ऐसी खबरें हैं जो मार्केट में सुनने को आ रही है, जहां वोडाफोन आइडिया के सीईओ के मुताबिक कई दूसरे कंपनियों के साथ इक्विटी लिंक और इक्विटी उपकरणों पर निवेशको से बातचीत चल रही थी और वही उनके बात से साफ जाहिर हो रहा है कि वह फंडिंग लेने पर विचार कर रहे हैं और वही इक्विटी फंडिंग को लेकर कंपनी टेल्को ऑपरेटर से हाल ही में बातचीत कर रहा था। वही ब्रोकरेज फॉर्म टिप्स2ट्रेड के द्वारा कहा गया कि निवेशकों को इस प्राइस पर मुनाफा वसूली भी कर लेनी चाहिए और ऐसा कहना एआर रामचंद्रन का है।
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!