आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या खबर है जो उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं मगर खबर ही कुछ ऐसी है क्योंकि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में जहां काफी ज्यादा जनसंख्या मौजूद है वहां एक कंपनी फैक्ट्री खोलने वाली है जिसके लिए वह काफी बड़ा अमाउंट निवेश कर रही है और इसके चलते कंपनी में के स्टाक में काफी अच्छी बढ़ाते देखने को मिली। तो चलीए जानते हैं कौन सा है यह स्टॉक और क्या है कंपनी का नाम।
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 1000 करोड रुपए के आसपास के निवेश से उत्तर प्रदेश में फैक्ट्री खोलने पर विचार कर रही है और फैक्ट्री में कोई मामूली चीज नहीं बल्कि बस बनाई जाएगी। और यह मौका हिंदूजा ग्रुप की कंपनी Ashok Leyland Ltd को मिला है।
पिछला रिटर्न रेट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड ये कंपनी लगभग 183 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है जिसमें कल इस खबर की चलते 1.72% की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं पिछले 1 महीने से कंपनी के स्टॉक के प्राइस में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली, जहां माहौल लगभग नेगेटिव ही था। मगर पिछले 6 महीने के डाटा के मुताबिक इस स्टॉक में 31% का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
इस IT स्टॉक में आई पिछले 1महीने में 56% की वृद्धि, जानिए एक्सपर्ट की क्या राय है इस स्टॉक को लेकर
कंपनी का फ्यूचर प्लान
कंपनी के द्वारा कहा गया है कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बस बनाने वाले कारखाने स्थापित करेंगे और इनका प्रमुख ध्यान पर्यावरण के अनुकूल रहेगा। वही कंपनी के सीईओ सीनू अग्रवाल के अनुसार, वे पर्यावरण का खास तौर पर ध्यान रखेंगे और उत्तर प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन को शून्य स्तर तक पहुंचाने की पूरी प्रयास करेंगे। साथ ही साथ उनका कहना है कि 2500 बसों तक का विनिर्माण एक साल के अंदर करने का लक्ष्य है। साथ ही साथ आपको जानकर हैरानी होगी और खुशी भी होगी क्योंकि टाटा मोटर्स के बाद Ashok Leyland Ltd वाणिज्यिक वाहन निर्माण में दूसरे स्थान पर है।
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!