दोस्तों शेयर बाजार बिल्कुल जिंदगी की तरह है, जिसमें हमेशा उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं। पर हर हालात में अपने दिमाग का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा फायदे के मौके बनाना ही बुद्धिमान लोगों की निशानी है, चाहे वह जिंदगी हो या फिर स्टॉक मार्केट। जी हां दोस्तों ठीक इसी प्रकार इस सप्ताह में भी बाजार का कुछ ऐसा ही हाल देखा गया। जहां बीते तीन-चार दिनों में जबरदस्त तेजी का माहौल दिखा वही आज के बाजार में गिरावट जारी रही।
Banking Stock
आज हम जो कंपनी आपके लिए लेकर आए हैं, वह एक बैंकिंग सेक्टर की Indian Bank नामक कंपनी है। आज के बाजार का असर इस बैंकिंग कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला, जहां बीते पिछले कुछ दिनों से निवेशक इस कंपनी में निवेश करके मालामाल हो रहे थे, वहीं आज उन्हें करीब स्टॉक में 1% का घाटा झेलना पड़ा। वैसे इस कंपनी को लेकर विशेषज्ञ भी बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं, जिसके चलते वे इस कंपनी में निवेश करने की सलाह के साथ ही साथ कंपनी के शेयर कोई अच्छा खासा लक्ष्य मूल्य भी दिए हैं।
अच्छे तिमाही नतीजे
आपको बता दें कंपनी द्वारा बीते पिछले महीने जुलाई के 27 तारीख को तिमाही नतीजे घोषित किए गए। जिसके अनुसार इस बैंकिंग कंपनी के कुल प्रॉफिट में इस तिमाही करीब 41% की तेजी आई है, जहां बीते 2022 के समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹1,213 करोड था, वो अब वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में बढ़कर ₹1,709 करोड़ हो गया है। साथी साथ बैंकिंग कंपनियों द्वारा प्रॉफिट के रूप में जनरेट किया जाने वाला ब्याज मुनाफे में भी करीब 26 प्रतिशत की तेजी आई है।
- Advertisement -
शेयर प्रदर्शन
कंपनी के बाजार में प्रदर्शन की बात करें तो, बीते पिछले 1 साल में निवेशकों को इस कंपनी से कल 125% का जबरदस्त प्रॉफिट मिला है। वही 2 दिन पहले 8 अगस्त को कंपनी के शेयर अपने सबसे उच्च स्तर ₹408 पर पहुंच गए थे। पर जैसा कि हमने आपको बताया थोड़ी बहुत गिरावट के चलते वर्तमान में प्रति शेयर की कीमत करीब ₹380 चल रही है। वहीं वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो निवेशकों को अब तक इस साल में 38% का मुनाफा मिल चुका है।
Expert का क्या कहना
कंपनी के शानदार तिमाही नतीजा और बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन के चलते कई बड़ी ब्रोकरेज कंपनियां और मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं। साथ ही कई एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक 350 के नीचे भी लड़कर आ सकता है, वहीं यस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज कंपनी ने इस कंपनी के शेर पर अपना लक्ष्य मूल्य ₹410 रुपए से बढ़कर ₹450 रुपए पर ला दिया है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- अडानी निवेशकों को बड़ा झटका: ₹4000 से ₹656 पर आया स्टॉक, विदेशी निवेशकों का टूटा भरोसा
- इस TATA कंपनी ने जारी किए शानदार नतीजे, ₹234 का है शेयर जा सकता है और भी ऊपर
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।