क्या आपको भी घर बैठे बिना कोई income proof के instant लोन चाहिए ? बस कुछ ही मिनटों में मिलेगा 10,000 से लेकर 50,000 तक का लोन। दोस्तों , हमें कभी न कभी तो हम सभी को लोन की जरूरत पड़ती ही है। चाहे वो अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए हो या फिर शादी जैसे बड़े events का खर्च उठाना हो। दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है जो 5 मिनट में ही आपको instant loan मिल जायेगा वो भी बिना किसी income proof के। लोन लेने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ जरूरत होगी आपके अपने फ़ोन की। तो चलिए बिना देरी किये जानते है कि कहा से और कैसे मिलेगा instant personal loan।
intsant loan कैसे मिलेगा/मुझे तुरंत लोन कैसे मिलेगा
दोस्तों पहले के समय में एक आम व्यक्ति को लोन लेने के लिए बैंक के लाखो चक्कर लगाने पड़ते थे। और बहुत सारे डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ती थी जिससे आपका बहुत कीमती समय ऐसे ही waste हो जाता था। और परेशानी की बात तो ये है कि इतना try करने के बाद भी कई बार आपका loan application रिजेक्ट भी हो जाता था। और अक्सर बैंक लोन देने के लिए आपकी कोई न कोई खास चीज गिरवी रखकर ही पैसे देता था। कई बार हमें पैसों की तुरंत ही जरूरत पड़ जाती है। जैसे कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाना , अचानक से परिवार में किसी का बीमार पड़ जाना। यकीन मानिये ऐसे समय में आपके पास पैसे ना हो तो आप 10,000 से 50,000 तक का लोन घर बैठे ही ले सकते है वो भी बिना अपनी कोई भी चीज गिरवी रखे। लोन देने वाले ऐप्स से लोन लेना बेहद ही आसान होता है। आपको process को पूरा करने के लिए आपको कई बार किसी भी तरह के DOCUMENTS की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फोन के रिचार्ज से कम की EMI पर मिलेगा 25 लाख का लोन, ऑफर सीमित समय के लिए
- Advertisement -
तुरंत लोन लेने के लिए जरूरी पात्रताएं
- लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- आपकी nationality इंडियन होनी चाहिए।
- apply करने वाले का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- Monthly इनकम का कोई न कोई जरिया होना चाहिए।
- आपका खुद का 1 savings अकाउंट होना चाहिए।
- आधार से लिंक phone नंबर की जरूरत होगी।
लोन लेने के लिए किन Documents की जरूरत पड़ सकती है ?
आधार कार्ड (Aadhar card)
PAN कार्ड (PAN Card)
Online सेल्फ़ी (Online photo)
आधार OTP जिसकी जरूरत आपको लोन एग्रीमेंट Sign करने के लिए पड़ेगी।
- Advertisement -
instant loan/5 मिनट में लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?
अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे आपको तुरंत लोन देने वाले App की लिस्ट उपलब्ध करवाई गई है जिसकी सहायता से आप बहुत कम कागजी कार्यवाही के आसानी से तुरंत लोन ले सकते हैं। और इन लोन देने वाले app की ब्याज दर भी काफी कम है इस कारण आप आसानी से तुरंत लोन ले पाएंगे।
- लोन लेने के लिए सबसे पहले App को download करने के बाद App पर दिए गए Apply for personal loan पर click करें।
- सारी basic details फिल करें और OTP द्वारा वेरिफिकेशन कम्पलीट करें।
- लोन लेने वाला Person अपनी personal इनफार्मेशन के साथ रोज़गार की साडी details application फॉर्म में भरे।
- personal लोन के लिए loan amount और loan repayment का टाइम चुनें।
- सारी detail भरने के बाद online एप्लीकेशन सबमिट करें
Apps जो आपको लोन देंगे सिर्फ 5 मिनट में लोन।
अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो सबसे विश्वसनीय App की बात करें जहां पर आप बहुत ही कम ब्याज दर में और बहुत ही कम समय में तुरंत लोन ले सकते हैं तो वह है –
NAVI Loan App – NAVI LOAN APP बेंगलुरु based कम्पनी है, जो 10,000 से 50,000 तक का लोन instantly approve कर देती है। इस app पर साल का 9.9 % शुरूआती interest रेट के साथ लोन दिया जाता है। यह App किसी भी तरह की processing फीस charge नहीं करता है। इस App में 5 मिनट में apply करने के बाद तुरंत वो amount आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।navi loan app, navi लोन एप की सहायता से आपको तुरंत और जल्द से जल्द लोन मिल जाता है। navi app की सहायता से आप अपने आधार कार्ड से 50000 से ₹100000 तक का तुरंत लोन ले सकते हैं।
KREDITBEE loan app – KREDITBEE loan app पर instant पर्सनल लोन दिया जाता है। इस app पर 3,000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन online देता है और ये app किसी भी तरह का लोन processing चार्ज नहीं लेता।
MONEYTAP loan app – MONEYTAP loan app ऑनलाइन instant personal लोन प्रोवाइड करता है। इस app पर आप आसानी से 3,000 से 5 लाख तक का लोन आप ले सकते है।
- Advertisement -
Paytm Personal Loan – जो लोग जॉब करते है या उनका बिज़नेस है , ऐसे लोगो को Paytm app 3 % से 36 % तक intrest रेट पर लोन देता है। ध्यान रहे लोन Repayment देरी से करने पर late fees भी देनी पड़ सकती है।
MONEYVIEW Loan App – MONEYVIEW Loan App सिर्फ KYC करके ही आप को 3000 से 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको लोन के बारे में , Personal Loan लेने के लिए पात्रता क्या है , आपको loan लेने के लिए किन documents की जरूरत पड़ सकती है , loan के लिए कैसे अप्लाई करें , एवं कौन कौन से अप्प है जो आपको 5 मिनट में लोन दे सकते है , के बारे में बताया। आपके जो भी doubts है उसे comment box में लिख कर ज़रूर बताएं।