Google pay se loan kaise le:-क्या आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पैसों की समस्या के कारण परेशान है और घर में किसी भी जरूरी कार्य के लिए चाहे वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना हो, घर बनवाना हो, पढ़ाई के लिए या फिर किसी भी जरूरी कार्य के लिए पैसों की आवश्यकता है. लेकिन कहीं से भी पैसों का जुगाड़ नहीं हो रहा और आप लोन लेने की सोच रहे हैं.
लेकिन कहीं से भी लोन नहीं मिल पा रहा और बैंक के चक्कर काट कर थक चुके हैं. ऐसे में हम आपको एक बेहतरीन प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप आसान शर्तों के साथ में बहुत ही काम कागज है कार्यवाही और बिना समय की बर्बादी के instant Loan ले सकते हैं. आज के समय में गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे हर कोई व्यक्ति जानता है गूगल का ही एक ऐप है GOOGLE PAY जिसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति को घर बैठे बैठे आसानी से बहुत ही आसान शर्तों पर लोन मिल जाता है.
GOOGLE PAY SE LOAN लेना बहुत ही आसान है. आपको बस कुछ जरूरी कागजात अपलोड करने होते हैं और इसके बाद में 24-48 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके खाते में भेज भी जाती है. अगर आप भी Google pay se loan kaise milega के बारे में सोच रहे हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, यहां पर आपको Google pay se loan kaise le के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. google pay Interest rate/ Emi, loan apply process.
गूगल पे से लोन लेने से पहले गूगल पे के बारे में जाने संपूर्ण जानकारी
अगर कोई भी व्यक्ति google pay से लोन लेने के बारे में सोच रहा है, या फिर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी लोन लेने के बारे में सोचता है तो उसे उस कंपनी जिससे वह लोन लेने के बारे में सोच रहा है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए. यहां पर हम आपको एक बात क्लियर करना चाहेंगे कि google pay कभी भी अपनी तरफ से loan नहीं देता है. google pay ने अन्य बैंक के साथ( DMI) पार्टनरशिप करके लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है. जिसका गूगल पे कंपनी को कमीश पर परसेंट मिलता है.
- loan amount :-10000 कम से कम लोन है और ज्यादा से ज्यादा ₹800000 के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- loan period:- 6 महीने के लिए लेना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा 4 साल
- monthly EMI: 1000 से शुरू
- Interest rate :- 13.55% से शुरुआत
google pay loan apply:-(गूगल पे से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें)
गूगल पे इन सभी लोगों को दे रहा है मात्र 5 मिनट में 1,00000 रुपये का लोन Personal loan आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी।
2024 में गूगल ने एक कंपनी DMi के साथ मिलकर यूजर्स की सुख सुविधाओं का ध्यान में रखकर उनके फायदे और लाभ को लिए personal loan की सुविधा जुटाई है । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सके कम से कम समय में, हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि आप लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? लोन प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना । कहां आवेदन करना होगा और इसके लिए कौन सी शर्तें होगी और इसका लाभ आपको कैसे मिलेगा।
Google pay पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न शर्तो का पालन करना होगा :-
google pay यह कंपनी अपनी तरफ से हमें लोन प्रदान नहीं करती ,बल्कि यह है अन्य कंपनियों एजेंसियों और बैंकों के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने का कार्य करती है। गूगल पे से लोन प्राप्त करने के लिए हमें अन्य बैंकों के साथ जुड़ने की जरूरत नहीं है ।
गूगल पे हमें एप्लीकेशन पर लोन राशि उपलब्ध कराती है। google pay से लोन लेने के लिए Google ने निम्न शर्तें रखी है:-
1 लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो।
2 लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से ज्यादा हो।
3 personal loan प्राप्त करने वाला व्यक्ति अन्य बैंकों और कम्पनियो से ऋण नही ले।
4 पर्सनल लोन प्राप्त करने वाला व्यक्ति काफी समय से गूगल पर से जुड़ा होना चाहिए google pay इस्तेमाल करता हो।
Google pay loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :-
- 1 आधार कार्ड
- 2 मोबाइल नंबर
- 3 मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड
- 4 पैन कार्ड
- 5 google pay अकाउंट
- 6 month bank statement
Google pay:-google pay पर personal loan apply की प्रक्रीया
google pay se loan लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से google pay download कर लेना है और इस बार मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से एक अकाउंट बना लेना है.
- home page पर थोड़ा स्क्रोल करने के बाद में आपको get a loan का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें.
- get a loan पर क्लिक करने के बाद में आपको गूगल पे loan से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी का पेज दिखाई देगा. उसकी ठीक नीचे आपको appply nowका बटन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें.
- इसके बाद में आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी से verify करना है.
- इसके बाद में आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की( pan card, salary slip, monthly income,address) और अन्य जानकारियां भरनी है.
- संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपके सामने पेज आएगी जहां पर आपको loan amount (कितना आप लोन लेना चाहते हैं, और कितने समय के लिए आप EMI करवाना चाहते हैं, आदि संपूर्ण जानकारी भरे.
- संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपके पास आपका लोन से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी आ जाएगी जैसे की (आप कितना लोन ले सकते हैं, लोन पर आपको इंटरेस्ट रेट क्या लगेगी, प्रोसेसिंग फीस क्या होगी)
- संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में NEXT बटन पर क्लिक करें और KYC कंप्लीट करें.
- जैसे ही आप केवाईसी कंप्लीट करते हैं आपके सामने Google pay loan approved का मैसेज आ जाएगा. और इसके 1 से 2 घंटे के अंदर आपके द्वारा जोड़े गए खाते में loan की राशि भेज दी जाएगी
यहां पर हम आपको एक बात और बताना चाहेंगे कि अगर आप google pay से लोन लेते हैं तो आपको ब्याज की राशि बैंक की तुलना में अत्यधिक चुकानी पड़ सकती है इसलिए अगर संभव हो सके तो bank से लोन लेने की कोशिश करें. इसके अलावा अत्यधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखें.
Google pay personal loan apply हमने आपको पर्सनल लोन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया है गूगल पे से हम लोन प्राप्त कर – कर अपना छोटा-मोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं हमें किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही किसी के आगे शर्मिंदा होना पड़ेगा । अगर हमें लोन की जरूरत है तो इसका लाभ हमें जरूर उठाना चाहिए ।
google pay se loan processing fees kya hai?
अगर google pay की प्रोसेसिंग फीस की बात की जाए तो गूगल पे loan राशि का 3.27% प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है. मान लीजिए अपने ₹200000 का लोन गूगल पे से लिया तो गूगल पे के द्वारा प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ₹7080 चार्ज करता है
google pay se loan interest rate kya hai?
google pay se loan की लोन ब्याज दर सालाना 20-25% है. यह आपकी लोन की राशि पर निर्भर करता है.