इस महीने बहुत से कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे सामने आए हैं जहां कुछ कंपनियों को नेगेटिव प्रॉफिट हुआ है तो वहीं कुछ ऐसे भी कंपनी है जिन्हें काफी बेहतरीन प्रॉफिट हुआ है उन्हीं में से एक कंपनी है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं और इस कंपनी को काफी अच्छा प्रॉफिट 30 जून तिमाही में हुआ है जिसके कारण निवेशकों की नजर लगातार इस स्टॉप पर बनी हुई है और यह स्टॉक भी न्यूज़ को को लगातार बेहतरीन रिटर्न दे रहा है।
कौन सी है कंपनी
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके जून तिमाही का मुनाफा 47.13 करोड रुपए पर पहुंच चुका है जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है जो 1 साल पहले 8.31 करोड रुपए के आसपास था। वहीं कंपनी के सेल्स में भी काफी बेहतरीन वृद्धि हमें देखने को मिला है जिसमें लगभग 4 गुना की बढ़त देखने को मिली है और यह 33.23 से 132.45 करोड़ रुपए के आसपास जा चुका है।
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम zen technology है जिसने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 1371% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जो उसे दौरान लगभग 55.70 रुपए के आसपास था और अभी ये स्टॉक 794 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है जिसमें आज गिरावट हुई है।
- Advertisement -
शेयर प्रदर्शन
वहीं पिछले पांच दिनों के दौरान इसमें लगभग 18% की वृद्धि देखने को मिली थी। साथ ही साथ पिछले 1 महीने के रिटर्न रेट के अनुसार इसने निवेशकों को लगभग 65% का बेहतरीन रिटर्न दिया है और जिन भी निवेशकों ने पिछले 6 महीने से स्टॉक में निवेश क्या हुआ था उसे 275% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। साथ ही साथ 331 प्रतिशत कम बेहतरीन मल्टीबैगर रिटर्न पिछले 1 साल के दौरान कंपनी ने निवेशकों को दिया है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- ब्रेकिंग न्यूज: ₹450 पर जाएगा सरकारी कंपनी का शेयर, चुपके से खरीद रहे हैं निवेशक
- इस TATA कंपनी ने जारी किए शानदार नतीजे, ₹234 का है शेयर जा सकता है और भी ऊपर
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।