जैसा कि हमें बीते पिछले दो महीनों से कंपनियों के तिमाही नतीजे देखने को मिल रहे हैं, इसके साथ ही कंपनियां अपने निवेशकों को अलग अलग तरीके से मुनाफे भी प्रदान कर रही हैं। जिसमें डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं, पर वही अगर हम दिमाग लगाकर किसी अच्छे से कंपनी में निवेश करें तो हम शुरुआत में ही जबरदस्त मुनाफा बना सकते हैं। और आज हम आपको एक तरीके और कंपनी के बारे में बताएंगे, जिससे आप हो सकता है अच्छा मुनाफा बना सकें।

1 शेयर पर 30 शेयर
दोस्तों आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं, इसका नाम Sarveshwar Foods है। इसने हाल ही में अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर के साथ ही साथ स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। जिसमें कंपनी द्वारा बताया गया कि हर पोजीशनल निवेशकों को उनके मौजूदा शेयरों पर 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे जाएंगे। वहीं दूसरी खबर यह दी गई की जल्दी ही कंपनी अपने ₹10 की फेस वैल्यू वाले प्रति 1 शेयर को 10 भागों में बांटेगी, यानी 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया जाएगा।
आखिर कैसे
दोस्तों देखा जाए तो अगर आप इस कंपनी में निवेश करते हैं और कंपनी का मात्र 1 शेयर खरीदते हैं, तो किए गए ऐलान के मुताबिक आपको प्रति 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए जाएंगे। जिससे आपके पास कंपनी के कुल 3 शेयर हो जाएंगे, और फिर आगे चलकर होने वाले स्टॉक स्प्लिट के दौरान, जब हर एक शेयर को 10 भागों में बांटा जाएगा। तब आपके मौजूदा 3 शेयर भी स्टॉक स्प्लिट का हिस्सा होंगे, और आपके ये 3 शेयर लगभग 30 भागों में बट जाएंगे, और इस तरह से मात्र 3 शेयर खरीद कर आपके पास कंपनी के कुल 30 शेयर हो जाएंगे।
तिमाही नतीजे
सर्वेश्वर फूड्स द्वारा जारी किए गए तिमाही नतीजे के अनुसार कंपनी का कारोबार अच्छा चलता हुआ दिख रहा है। कंपनी का प्रॉफिट भी पिछले तिमाही की अपेक्षा लगभग 60% बढ़ कर ₹2 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है, साथी साथ सालाना आधार पर कंपनी के सेल्स में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली जो की 44% के आंकड़े से बढ़कर ₹187 करोड़ पर आ गई है। और वर्तमान में शेयर की कीमत की बात करें तो यह करीब ₹127 पर कारोबार कर रहा है। और पिछले 1 महीने में निवेशकों को 73% का मुनाफा प्रदान किया है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- अंबानी, अडानी छोड़ो यह TATA स्टॉक जायेगा ₹133 पर, अभी खरीदा तो तगड़ा मुनाफा
- ₹77 में मिल रहा TATA का ₹290 वाला स्टॉक, जाने यही है तगड़ा मौका या सिर्फ धोका
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।