अगर आप किसी ऐसे टाटा ग्रुप स्टॉक की तलाश कर रहे हैं जिसपर एक्सपर्ट में खरीदारी की राय दी हो और वह स्टॉक काफी ज्यादा भरोसे लायक हो तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा ही स्टॉक लेकर आया है जो टाटा ग्रुप का स्टॉक है और इसपर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है और यहां तक की उन्होंने टारगेट प्राइस अभी दिया है तो सभी जानते हैं कौन सा है या टाटा ग्रुप का स्टॉक।
टाटा ग्रुप के जिस स्टॉक के बाद हम कर रहे हैं उस स्टॉक का नाम टाटा स्टील है और 19 जनवरी 2023 को यह अपने 52 हफ्ते के ऑल टाइम हाई स्टार 124.30 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को टाटा स्टील के स्टॉक में 2.04% की गिरावट दर्ज की गई।
वही पिछले 1 महीने के दौरान इसमें कुछ खास बढ़त देखने को नहीं मिली। साथ ही साथ सिर्फ 5.22% के आसपास का रिटर्न पिछले 6 महीने के दौरान देखा गया जो काफी कम है। वही सिर्फ 4.29% का रिटर्न टाटा स्टील के स्टॉक में सिर्फ 1 साल के दौरान दिया।
अब बात करते हैं कि कौन से एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप के स्टाफ को कितना टारगेट दिया है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक्सपर्ट ने ₹133 का टारगेट प्राइस प्रति शेयर के लिए सेंट्रम ब्रोकिंग और यस सिक्योरिटीज ने दिया है। फिलहाल इस स्टॉक का प्राइस ₹117.85 के आसपास ट्रेड कर रहा है। साथ ही साथ टिप्स 2 ट्रेड का कहना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक ₹111 तक जा सकता है और 123 रुपए पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट के अनुसार मंदी की स्थिति में मौजूद है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Multibagger: ₹49 के स्टॉक ने 8 महीनों में दिया ₹33 लाख का अंधा मुनाफा, अब होगा स्टॉक स्प्लिट
- मात्र ₹97 का स्टॉक बंटेगा 4 बोनस शेयर, जल्दी जाने इस दिन है आखरी मौका
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।