दोस्तों शेयर बाजार में कोई शेयर छोटा हो या बड़ा अगर उससे संबंधित कोई खबर बाजार में निकल कर आती है, तो उनके शेयरों में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। और ठीक है इसी प्रकार इन कंपनियों में से किसी अच्छी कंपनी को चुनकर निकालना, यह बहुत ही कठिन काम है। और आज हम आपके लिए एक ऐसा ही जबरदस्त स्टॉक लेकर आए हैं, जिसको हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है और कंपनी के शेयर लगातार ऊपर भी चढ़ रहे हैं।

Penny Stock Rocket
आज हम जिस पैनी स्टॉक की बात करने वाले हैं, कल के बाजार में कंपनी के शेयर जबरदस्त तरीके से कारोबार कर रहे थे। आपको बता दें हम बात कर रहे हैं स्मॉल कैप कंपनी Vikas Ecotech की, कल के दिन बाजार खुलते ही कंपनी के शेर जबरदस्त रफ्तार से बढ़कर ₹3 से ₹5 पर पहुंच गए थे। पर वहीं बाजार बंद होते होते कंपनी के शेयर वापस ₹3 पर आ गए, चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है इस जबरदस्त तेजी की वजह।
यह खबर जरूर पढ़ें:
₹45 का रेलवे स्टॉक बना रॉकेट, वंदे भारत से भी तेज भाग रहा है कंपनी का शेयर
बढ़त का कारण
आपको बता दें कंपनी द्वारा हाल ही मैं बाजार खाया खबर प्रदान की थी, कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है जिससे कंपनी के व्यापार में अच्छी ग्रोथ आएगी। कंपनी के अनुसार यह बताया गया की प्रिंस जॉनसन लिमिटेड सीमेंट निर्माता कंपनी द्वारा यह ₹20 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसमें कंपनी का मुख्य कार्य उपभोक्ता कंपनी को कोयले उपलब्ध कराना है। साथ ही साथ इस आर्डर को आने वाले 15 दिनों के अंदर शुरू किया जाएगा, और करीब इसी साल अक्टूबर के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा।
शेयर प्रदर्शन
कंपनी को लगातार मिल रहे विकासशील आर्डर के चलते कंपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, और साथ ही साथ आने वाले समय में कंपनी का प्लान अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर बड़े ऑर्डर्स की तरफ जाने का है। वहीं कंपनी के शेयर प्रदर्शन की बात करें तो इस साल में अब तक शेयर 10% नीचे गिरे हैं, और भाई अलवर प्रदर्शन की बात करें तो फिलहाल लगभग पिछले 5 सालों से कंपनी के शेयर गिरते ही आ रहे हैं। पर वही पिछले कुछ दिनों से शेयर में बढ़त देखने को मिली है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Adani समूह के इस स्टॉक पर आई 2 बड़ी खबर, शेयर पर पड़ेगा सीधा असर
- इस TATA स्टॉक ने हिला कर रख दिया विशेषज्ञों का दिमाग, सभी ने बोला अभी खरीदो
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।