जैसे-जैसे कंपनियां अपने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं, वैसे वैसे निवेशिकों को अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों की तरफ से कमाई का जबरदस्त मौका मिल रहा है। आप सोच रहे होंगे यह कैसे, तो आपको बता दें अगर किसी कंपनी के नतीजे अच्छे साबित होते हैं। तो वह कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर या फिर डिविडेंड के माध्यम से मुनाफा प्रदान करती है। और कई बुद्धिमान निवेशक इसी चीज का फायदा उठाकर अलग-अलग कंपनियों से जल्द से जल्द अच्छा प्रॉफिट बना लेते हैं।

Dividend Stock
आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं, वह दरअसल एक टेक्निकल सेक्टर की कंपनी है जो अपने ग्राहकों को क्लाउड प्लेटफॉर्म से जुड़े अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करती है। यह कंपनी है ROUTE MOBILE, कंपनी द्वारा हाल ही में तिमाही नतीजे घोषित किए गए जो कि कंपनी और उनके निवेशकों के लिए जबरदस्त साबित हुए हैं। और यही कारण है कि कंपनी अब अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में मनासा बांटने वाली है, तो चलिए जानते हैं कंपनी से आपको कितना डिविडेंड मिलेगा।
यह खबर जरूर पढ़ें:
Bonus Share: इसी हफ्ते यह कंपनी देगी 4 बोनस शेयर, जल्दी जाने कंपनी का नाम
कितना मिलेगा डिविडेंड
ROUTE MOBILE द्वारा जारी किए गए नतीजों के मुताबिक कंपनी को इस जून तिमाही में प्रॉफिट हुआ है। और इसके रिटर्न में वह कंपनी के पोजिशनल निवेशकों को मुनाफे के रूप में डिविडेंड प्रदान करेगी। आपको बता दें कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए प्रति ₹10 की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 30% का डिविडेंड ऐलान किया है। यानी आपको कंपनी के प्रति एक शेयर पर ₹3 का डिविडेंड मिलेगा। वहींं इसके पहले वाली तिमाही में यह डिविडेंड राशि करीब ₹6 की थी।
तिमाही नतीजे
पिछले साल की समान तिमाही के मुताबिक कंपनी का मुनाफा लगभग ₹70 करोड़ से बढ़कर ₹92 करोड़ पर जा पहुंचा है। इसके साथ ही साथ कंपनी का EBIDTA भी पिछले साल के ₹85 करोड़ से बढ़कर ₹123 करोड़ तक आ चुका है। बीते पिछले 3 महीनों के दौरान निवेशकों ने कंपनी से कुल 18% का मुनाफा कमाया है। वही पिछले 1 साल की बात करें तो यह आंकड़ा कुल 22% के रिटर्न को दर्शाता है। कुल मिलाकर कंपनी धीरे-धीरे अच्छा प्रोग्रेस कर रही है।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Expert का बड़ा खुलासा: कहा जल्दी करो यह TATA स्टॉक कुछ हफ्तों में जाएगा ₹140 के पार
- बड़ी खबर: Tata के एक फैसले का कमाल, धड़ा-धड़ बिकने लगें कंपनी के शेयर
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।