आज इस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे स्टाफ में मंगलवार को अपर सर्किट लगा और स्टॉक ने 14% से ज्यादा का रिटर्न सिर्फ एक दिन में ही दिया और इसकी बड़ी वजह कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है जो लगभग 3000 एक्स करोड रुपए (19.71 मिलियन डॉलर) का है और यह बड़ा ऑर्डर कंपनी को रूस के kamss Ltd से मिला है। वही बताइए अभी जा रहा है कि कंपनी को कुछ महीने पहले भी रक्षा मंत्रालय से बड़ा आर्डर मिलेगा जो लगभग 101 करोड रुपए के आसपास थी।
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम BEML Ltd है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3177 करोड रुपए का प्रोजेक्ट बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से 7 अगस्त को कम इस कंपनी को दिया गया था। वहीं वर्तमान में इस कंपनी के पास लगभग 9800 करोड रुपए का ऑर्डर मिला है। यही इन बड़ी वजहों के कारण इस कंपनी में मंगलवार को काफी ज्यादा अपर सर्किट देखने को मिला। फिलहाल यह स्टॉप मार्केट में 2390 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
3 साल में 1 लाख बन गए 1 करोड़ 8 लाख रुपए, जानकर सभी हैं हैरान
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!
- Advertisement -
tere se na ho payega