आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने पिछले 3 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और यह कंपनी एक एडिबल ऑयल सेक्टर में कारोबार करती है जिसका नाम सूरज इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। इस कंपनी में पिछले ने पिछले में निवेशकों को 10,845 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न देकर चौंका दिया है उन्हें।
19 अगस्त 2020 क्विज कंपनी के स्टॉक का प्राइस लगभग 1.18 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था और जिन निवेशकों ने उस दौरान इस कंपनी में एक लाख रुपये निवेश किया होगा उसे आज के समय में 1 करोड़ 8 लाख रुपए कार बंपर फायदा हुआ होगा। फिलहाल इस स्टॉक का प्राइस लगभग ₹133.25 के आसपास स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रहा है और पिछले 1 साल के दौरान इस कंपनी में कुछ खास बढ़त देखने को नहीं मिली है।
Expert ने दिया टाटा स्टॉक को ₹280 का टारगेट, जम के हो रही है खरीदारी
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!