आज हम आपके लिए शॉर्ट टर्म के लिय ऐसे 4 शेयर लेकर आए हैं जिनमें आप सिर्फ एक महीने मैं तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए ऐसे चार स्टॉक्स बताइए जिनका चार्ट बहुत ही बुलिश नजर आ रहा है।
ऐसे शेयर जिन्हे आप 4 महीने के लिए खरीद सकते हैं
जहां पिछले चार-पांच दिनों से शेयर बाजार लगातार गिरता ही जा रहा था वहीं शुक्रवार को शेयर मार्केट एक बार फिर से संभल कर हरे निशान पर बंद हुआ था। शेयर खान ब्रोकरेज ने अपने निवेशकों के लिए ऐसे चार स्टॉक बताए हैं जिन्हें आप 1 महीने होल्ड करके अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं इसके लिए उन्होंने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस प्राइस दोनों तय किया है। Bank of India, Shree renuka sugar, Cochin shipyard and Gail शामिल है।
Bank of India
बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए उन्होंने टारगेट प्राइस रुपए 120-125 तय की है। इसके शेयर आप रुपए 110 पर खरीदारी कर सकते हैं। इसका स्टॉपलॉस आपको रुपए 98 का लेकर चलना होगा।
Join WhatsApp group
https://chat.whatsapp.com/CgTJseLPVnZ965S9WSgfzw
Gail Share
इस स्टॉक की खरीदारी आप रुपए 121 पर कर सकते हैं जिसका टारगेट प्राइस आपको ₹140 से 150 तक लेकर चलना होगा। इसके लिए आपको लगभग तीन से चार हफ्ते रुकना होगा। वह इसी के साथ इसका स्टॉप लॉस रुपए 112 का लेकर चलना है।
Shree Renuka Sugar
शुगर इंडस्ट्रीज से जुड़े इस स्टॉक के लिए आप टारगेट प्राइस ₹65 लेकर चल सकते हैं। इस stock के टारगेट प्राइस के लिए आपको लगभग 1 महीने तक होल्ड करना होगा। श्री रेणुका शुगर को आप लगभग 55 से 57 रुपए तक खरीद सकते हैं वहीं पर इसका स्टॉप लॉस रुपए 48 होगा।
Cochin Shipyard Limited
इसके लिए आपको स्टॉप लॉस ₹970 तय करना है। वहीं पर इसका टारगेट प्राइस रुपए 1200 से 1250 तक माना जा रहा है। आप कोचिंग शिपयार्ड के शेयर को रुपए 1100 पर खरीद सकते हैं।
Disclaimer:-
हमने आपको यहां पर पर्सनली किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं दि है। यह सभी स्टॉक ब्रोकरेज फॉर्म के द्वारा बताए गए हैं। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले।