नमस्कार दोस्तों,आप सभी का स्वागत है यदि आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं। तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि हम आपको कैसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम समय में काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है या यूं कहीं की आप रातों-रात मालामाल हो सकते हैं।
जिस पेनी स्टॉक कि हम बात कर रहे हैं इस पेनी स्टॉक का नाम है” yes Bank”.यस बैंक अभी मार्केट में ₹21 में ट्रेड कर रही है।यस बैंक लि., साल 2003 में निगमित, एक बैंकिंग कंपनी है। इसके मार्केट कैप की बात की जाए (मार्केट कैप – Rs 63123.84 करोड़) |
52 सप्ताह में yes Bank की चाल–
अगर हम yes Bank की शेयर प्राइस की बात करें तो यह पिछली शुक्रवार को 21. 90 रुपए में बंद हुआ था। वहीं अगर हम इसके 52 सप्ताह के हाई वीक की बात करें24.75 पर था वही निम्न स्तर के बात कर तो यह 14.40 पर था।
- Advertisement -
Yes Bank को लेकर एक्सपर्ट की राय
Yes Bank मैं इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव और उछाल देखने को मिल रहा है। आप पर यह है शेयर कुछ दिनों पहले ₹14 पर ट्रेड कर रहा था वही इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है और अभी यह मार्केट में₹21 में ट्रेड कर रहा है। पिछले ही मंगलवार को यस बैंक के अंदर 7% की तेजी देखने को मिली। एक्सपर्ट के मुताबिक येस बैंक के शेयर कुछ दिनों में ₹25 के पार जा सकते हैं इस कारण एक्सपर्ट शेयर को लेकर काफी पुलिस नजर आ रहे हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
DISCLAIMER:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी यहां पर केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी जा रही है शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। तब किसी भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो शेयर एडवाइजर की सलाह है अवश्य ले। हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है। हम किसी भी शहर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते।