नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत हैं, अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा काम का होने वाला हैं, आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे मे बताने वाले हैं, जिसमें आप इनवेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल-
इस शेयर का नाम हैं- IRCTC Share Price. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी की IRCTC दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है, जिसकी अपनी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है। इस कंपनी के शेयर ने शेयर मार्केट में तहलका मचा रखा हैं, इस कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ रहें हैं। सोमवार को, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिसमें शेयर 11.94% की बढ़ोतरी होकर प्रति शेयर ₹874.05 पर पहुंच गया हैं, यानी की अब हर शेयर की की कीमत ₹93.20 से बढ़ कर यह शेयर ₹872 पर बढ़ रहा है। इस तरह हम IRCTC के शेयर मे ओर अधिक तेज़ी से बढ़ने का अनुमान लगा सकते हैं।
IRCTC Share की पहले 4 साल की Performance
सबसे पहले बात कर लेते हैं,IRCTC Share के पीछले चार साल की Performance के बारे में,पिछले चार वर्षों में, IRCTC में काफी तेजी देखी गई हैं, जिससे निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है, यह शेयर ₹155.83 से यहाँ पहुंचते हुए ₹874.05 पर पहुंचा है। वे निवेशक जिन्होंने चार वर्ष पहले IRCTC में ₹100,000 लगाए थे, उन्हें उनके निवेश को ₹560,000 से अधिक करने का प्रॉफिट हुआ है,IRCTC में, पिछले निवेशकों ने तगड़ा रिटर्न कमाया हैं।
IRCTC Share ki market price
दोस्तो, जैसा कि हमने आपको उपर बताया,की IRCTC ने एक दिन पहले अपने शेयरों में रॉकेट कि स्पीड से तेजी देखी गई थीं, यह शेयर उछाल के साथ नए हाई पर पहुंचा है। इस शेयर में 11.94% की वृद्धि के बाद, प्रति शेयर की कीमत 93.20 रुपये से बढ़कर 874.05 रुपये तक पहुंची। अभी वर्तमान में, इसका 52 हफ्ते का हाईएस्ट प्रॉफिट 889.35 रुपये है, जो कल ही दर्ज किया गया था, और यह मात्र 15.30 रुपये की दूरी पर है। इसका 52 हफ्ते का लो 557.10 रुपये है। आईआरसीटी ने अपना मार्केट कैप को बढ़ाकर 70,548 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है।
है।
- Advertisement -
एक्सपर्ट की सलाह
अगर बात करें, की IRCTC को लेकर एक्सपर्ट की क्या सलाह हैं, तो,IRCTC स्टॉक के बारे में एनालिस्टों की सलाह के अनुसार, यह एक बैलेंस्ड रिस्क वाला स्टॉक है। तीन एनालिस्ट्स ने होल्ड करने की सलाह दी है, एक ने खरीदारी की सलाह दी है, जबकि दो ने तुरंत बेचने की सिफारिश की है। इसका 52.17% मार्क फाइनेंशियल, ओनरशिप, साथियों से तुलना और वैल्यू एंड मोमेंटम जैसे चेकलिस्ट में हाई है।
निष्कर्ष:-हम कोई फाइनेंशियल एडवाईजर/सेबी रजिस्टर नहीं है।हमारे द्वारा दी गयी,यह जानकारी आपको केवल शिक्षा के आधार पर दी गई है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले। हम आपको शेयर खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको किसी शेयर में हानि लाभ होता है,उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।