क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से एक्सपर्ट अभी इस स्टॉक पर बहुत ही फ़िदा हो रहे हैं। कंपनी का सेक्टर होटल और रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से एक्सपर्ट अभी बुलिश है। इस स्टॉक का नाम है Lemon Tree Hotels Limited
एक बार फिर देश में 12 सालों के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। भारत की इकोनॉमी के लिए यह इवेंट बहुत ही शानदार माना जाएगा। इस वर्ल्ड कप की वजह से कई कंपनियों की कमाई अब बढ़ने वाली है। इन सभी कंपनियों में से एक है Lemon Tree Hotels Limited.
इस वर्ल्ड कप की वजह से सबसे ज्यादा फायदा होटल कारोबार को होने वाला है। अभी से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट एंड होटल सेक्टर के सभी स्टॉक में उछाल देखने को मिल सकता है। जिसमें से सबसे ज्यादा फायदे की उम्मीद लेमन टी होटल से लगाई जा रही है क्योंकि कंपनी के कई शहरों में अनेक होटल है। ऐसे में कंपनी बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर सकती है जिसे कंपनी के मुनाफे में भी बढ़ोतरी होगी।
- Advertisement -
Lemon Tree Share Price:-
6 महीने के दौरान कंपनी के स्टॉक ने अपनी निवेशकों को 53% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। वहीं पर 3 महीने के दौरान इसमें 27 परसेंट से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में 1 साल की बात करें तो इसमें 30% की उछाल आई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.72% की तेजी के साथ 118.75 रुपए पर बंद हुए थे। लेमन ट्री होटल का 52 वीक को ₹70 और 52 वीक का ऊंचा स्तर 126 रुपए का है।
विदेशी कंपनी के पास यहां पर लगभग 25 परसेंट की हिस्सेदारी है और म्युचुअल फंड में भी यहां पर लगभग 10% का स्टेक ले रखा है। प्रमोटर्स के पास यहां पर कुल हिस्सेदारी 23.60% की है। सबसे ज्यादा हिस्सेदारी यहां पर पब्लिक के पास है जो कि लगभग 41% की है।
शेयर्स को लेकर एक्सपर्ट ने दिया टारगेट
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आया है कि है हैमांग जानी ने लेमन ट्रीके के शेयर्स की प्राइस शॉर्ट टर्म के लिए रुपए 140 निर्धारित की है। उनके मुताबिक आने वाले समय में अभी के प्राइस से स्टॉक में लगभग 20 से 25% की उछाल आ सकती है। जिसने भी 6 महीने से स्टॉक को होल्ड कर रखा है उन्हें अब तक 5 साल का रिटर्न 6 महीने में मिल चुका है। एक्सपर्टके मुताबिक अभी स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी जा रही है।
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!