जो भी निवेशक शॉर्ट टाइम के लिए अपने पैसों को निवेश करना पसंद करता है उनके लिए ऐसा जबरदस्त स्टॉक है जो 3 दिन की गिरावट के बाद उछाल देखने को मिला है। शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Sansera Engineering के शेयर को चूना है। चलिए जान लेते हैं एक्सपर्ट ने शार्ट टाइम के लिए इस शेयर की टार्गेट प्राइस क्या दि है।
Stocks to Buy for short Term:-
स्टॉक मार्केट में लगातार पिछले तीन दिनों से गिरावट का माहौल जारी है। तीसरे दिन भी स्टॉक मार्केट एक बार दोबारा गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी गिरावट के बीच एक्सपर्ट में Auto Ancillaries के सेक्टर की कंपनी Sansera Engineering के शेयर को खरीदने के सलाह दी है। 3 दिन की लगातार गिरावट के बावजूद स्टॉक में आज लगभग ढाई परसेंट की तेजी देखने को मिली है।
Sansera Engineering Share Price:-
कंपनी के शेर शुक्रवार को 2.64% की तेजी के साथ ₹924.30 पर बंद हुए थे। 1 साल के दौरान इसने अपने निवेशकों को लगभग 28% का रिटर्न दिया है और वही 6 महीने के दौरान मात्र 27 परसेंट का ही रिटर्न दिया है। 1 मिनट के दौरान लगभग इस स्टॉक में तीन परसेंट की गिरावट आ चुकी है। कंपनी के स्टॉक का 52 वीक लो 697 रुपए और 52 वीक हाई 998 रुपए का है।
- Advertisement -
Target Price of Sansera Engineering limited
अगर इनकी क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो उसमें मारुति, बजाज ऑटो, टोयोटा आदि जैसी और भी कंपनियां शामिल है। कंपनी ने हाल ही में ev सेक्टर और ड्रोन सेक्टर में एंट्री लि जिससे कंपनी में अब जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी। इसके लिए एक्सपर्ट में 960 से ₹1000 का टारगेट प्राइस तय किया है वहीं पर इसके लिए स्टॉप लॉस 920 रुपए का बताया है।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।