हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो आपको बहुत ही ज्यादा रिटर्न देगा हम बात कर रहे हैं Tata motors के शेयर की। हाल ही में इस शेयर में बहुत ही अच्छा क्रेज देखने को मिला है मार्केट नीचे होने के बावजूद भी इस शेयर में बहुत अच्छा इजाफा देखने को मिला है यह शेयर 705 रुपए पर बंद हुआ एक ही दिन में यह 703 पर गिरा और वापस 705 पर बंद हो गया। जो बहुत ही अच्छा प्रदर्शन है कि इसने निवेशको को नुकसान नहीं होने दिया।
Tata motors limited
Tata motors भारत की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी है इसकी स्थापना 1995 में जेआरडी टाटा ने की थी इसका मुख्यालय जमशेदपुर में है इसमें 25000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं आज भारत में कोई भी शहर या गांव नहीं होगा जिसमें टाटा की बनी गाड़ी ना हो सड़क पर चलने वाले बड़े-बड़े ट्रक भी अधिकांश टाटा के ही मिलेंगे जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कंपनी कितनी बड़ी होगी।
52 सप्ताह का हाल-चाल।
52सप्ताह के ग्राफ को देखा जाए तो इसमें बहुत उत्तर चढ़ाव देखने को मिलता है 52 सप्ताह में उच्चतम स्तर734 देखा गया और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 375 तक देखा गया। अब इसके शेयर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है जो ₹2 टूटता है और सीधा 4 रुपए मजबूत होता है।
- Advertisement -
3 महीने में 11% की वृद्धि देखने को मिली।
6 महीने में 21% की वृद्धि देखने को मिली।
1 वर्ष में 71% की वृद्धि देखने को मिली।
एक्सपर्ट की राय।
एक्सपर्ट की राय के अनुसार इसके शेयर में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला है किंतु पिछले 1 साल में इसके शेयर में काफी मजबूती देखने को मिली है। पहले हमे बहुत उतार चढ़ाओ देखने को मिला है वह कोरोना काल व नोटबंदी के समय में ही देखने को मिला।किंतु अब इसके शेयर में हमें मजबूती ही देखने को मिल रही है और यह आगे और भी ज्यादा मजबूत होगा क्योंकि टाटा मोटर्स आने वाले समय में कंपनी मार्केट में और भी ज्यादा नए-नए मॉडल के वाहन उतरने वाली है जिससे इसके शेयर में मजबूती आएगी।
- Advertisement -
Disclaimer:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी यहां पर केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी जा रही है शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। आप जब किसी भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो शेयर एडवाइजर की सलाह अवश्य ले। हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है। हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते।