TATA INVESTMENT CORPORATION LIMITED SHARE:- टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयर में लगातार उछाल देखा जा रहा है। 4 दिन से इस शेयर में बहुत अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी में आज मंगलवार को भी 5% से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली और आज यह शेयर 8838 रुपए नए लेवल पर पहुंच गया है, 4 दिन से रोजाना इसमें अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। इस दौरान यह शेयर 25% से अधिक बढ़ चुका है इन शेयर के बढ़ाने का मुख्य कारण पीछे मोदी सरकार के द्वारा किया गया एक ऐलान है । पिछले सप्ताह है यूनियन कैबिनेट की तरफ से टाटा कंपनी के दो सेमी कंडक्टर प्लांट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी इसके बाद ही यह शेयर बढ़ने स्टार्ट हुए ।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन अपर सर्किट का कारण
पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा टाटा समूह के दो सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी मिली । टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) टाटा ग्रुप समेत विभिन्न कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करती है। अब टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ताइवान की मशहूर चिपमेकर- पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (PSMC) के गुजरात में सेमीकंडक्टर फैब बनाएगी। इसके अलावा सेमीकंडक्टर एसेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी।
आप भी करना चाहते हैं शेयर मार्केट में इन्वेस्ट तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। टाटा कंपनी के यह शेयर आगे जाकर आपके पैसों को चार गुना कर सकते हैं तो इनमें आप इन्वेस्ट करने का सोच सकते हैं।
टाटा कंपनी के इन शेयर मे इन्वेस्टमेंट करें
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन भी एक अच्छा शेयर है. पिछले 3 महीना में अपने निवेश को को 130 % से अधिक वापसी देने वाला एक शेयर बन चुका है। पिछले 6 महीना से यह शेयर 260 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है और पिछले 1 साल में यह शेयर 336% बड़ा है। इससे भी पहले का रिकॉर्ड हम देखें तो 2 साल में इसने 560 % से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 12 महीने का YTD को देखें तो यह शेयर 107 % चढ़ा है. इस कंपनी का मार्केट कैप 44718.650 करोड रुपए है।
Disclaimer – यह आर्टिकल जो हमारे द्वारा लिखा गया है और जो भी जानकारी आपको दी गई है वह कुछ अनुमानों और कुछ आधारों पर आधारित है। आप अपना रुपए इन्वेस्ट करने से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना ना भूले .हमारे द्वारा जो भी आपको शेयर मार्केट की म्युचुअल फंड की कॉरपोरेशन संबंधी जानकारियां दी जाती है। उसमें आपको जो भी प्रॉफिट या लॉस होता है उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है।
ध्यान देने योग्य बात – हमारे आर्टिकल में जो भी आपको एडवाइस दी जाती है वह किसी भी प्रकार की paid tips and advice नहीं होती है । खुद के रिसर्च पर आधारित होती है।