नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं अगर हम तो आज मैं आप सभी के लिए शेयर बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आई हूं जो आपके बड़े ही काम की होने वाली है। आज के आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी के लिए एक ऐसा IPO लेकर आई हूं जिसके लिस्टिंग होते हैं निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ तथा अगले दिन फिर से 4% की तेजी देखने को मिली। इस आईपी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
शेयर बाजार लिस्टेड कंपनी
दोस्तों हम आप सभी को जिस कंपनी के बारे में बता रहे हैं उस कंपनी का नाम है Shark chucks and machine. शार्क चक्स एंड मशीन कंपनी के शेयर शेयर बाजार में धमाल मचा रहे हैं। यह शेर अपने निवेशकों को दिन प्रतिदिन जबरदस्त रिटर्न देता जा रहा इससे निवेशक काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं।
अगर Shark chucks and machine कंपनी के आईपीओ के बारे में बात की जाए तो निवेशकों को इस कंपनी का IPO 58₹ पर अलॉट किया गया था। इसके बाद यह कंपनी शेयर बाजार मैं 66 रुपए पर लिस्टेड हुई इसके बाद कंपनी के शेयरों में अगले ही दिन 4% की ओर तेजी देखने को मिली।
54 गुना सब्सक्राइब IPO
आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि शॉर्क चक्स एंड मशीन कंपनी के आईपीओ को अलग-अलग कैटेगरी
के अनुसार सब्सक्राइब किया गया था जिसमें रिटेल निवेशकों द्वारा 63.69 गुना तथा अन्य निवेश को द्वारा 38.76 गुना सब्सक्राइब किया गया कुल मिलाकर यह IPO 54.20 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगी कि पहले कंपनी में प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 80.28% थी जो की अब 73% रह गई है।
- Advertisement -
IPO लोट साइज और इन्वेस्टमेंट
Shark chucks and machine के IPO मैं 2000 शेयर को शामिल किया गया था। जिसमें एक शेयर की कीमत 58 रुपए थी यानि रिटेल निवेशकों द्वारा एक आईपीओ में 116000 निवेश किए गए। इसके अलावा रिटेल निवेशक द्वारा एक लोट आईपीओ के लिए ही दाव लगाया जा सकता था। आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगी कि कंपनी के पब्लिक इश्यू का साइज 16.84 करोड रुपए का था।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें। स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एक्स्पर्ट कि राय जरूर ले।