Short term Stocks to buy:- अगर कोई भी व्यक्ति शॉर्ट टर्म में 15 से 20 परसेंट का रिटर्न कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने अपनें निवेशकों के लिए ऐसे दो स्टॉक बताएं जो आपको महज कुछ महीनो में 10 से 20% का रिटर्न दे देंगे।
Stocks To Buy:- स्टॉक मार्केट में जहां दो दिन में जबरदस्त रैली देखने को मिली है। वहीं पर शुक्रवार को जाकर इस तेजी के माहौल पर विराम लगा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक टूटकर 65794 और निफ्टी मैं 33 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। एक्सपेक्ट माना है कि इस गिरावट के बाद अब स्टॉक मार्केट में और भी जबरदस्त रैली देखने को मिलेगी। सेंसेक्स निफ़्टी अपने एक न्यूज़ लेवल को टच करेंगे। सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में शॉर्ट टाइम में पैसा कमाने के लिए दो स्मॉल कैप स्टॉक को चुना है। जिसमें पहला स्टॉक Pitti Engineering or दूसरा Datamatics का है।
Pitti Engineering Share Target
शार्ट टर्म में पैसा कमाने के लिए एक्सपर्ट ने इस स्टॉप को चुना है। शुक्रवार को यह स्टॉक 0.61% की तेजी के साथ ₹697.30 पर बंद हुआ था। बता दी कंपनी का मैन बिजनेस रेलवे सेक्टर से जुड़ा हुआ है। कंपनी पावर सेक्टर में काम आने वाली कई मशीनों के कंपोनेंट भी बनती है। 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 140 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। इतनी तेजी आने के बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक में अभी और भी तेजी आने बाकी है। कंपनी का सितंबर तिमाही का नतीजा बहुत ही मजबूत देखने को मिला है। इस स्टॉक के लिए ₹680 रुपए का स्टॉप लॉस रखते हुए ₹750 का टारगेट दिया है।
Datamatics Share Price Target
आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई इस कंपनी ने भी 1 साल के दौरान अपने निवेशकों को 90% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 महीने के दौरान इसमें 30% से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को यह शेयर लगभग 3% की तेजी के साथ ₹612.15 पर बंद हुआ था। इस स्टॉक के लिए के टारगेट प्राइस 640 से 650 रुपए तय किया गया है। इसी के साथ इसका स्टॉप लॉस 585 रुपए लेकर चलना है।
Disclaimer:-
हमने आपको स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। यह सभी स्टॉक एक्स्पर्ट के द्वारा बताए गए हैं। अगर आपको निवेश के दौरान कोई भी लाभ या नुकसान भुगतना पड़ता है तो उसका भागीदार हम नहीं होंगे। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें।