नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे आर्टिकल में स्वागत है। दोस्तों,अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं,तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का होने वाला है। क्योंकि आज के आर्टिकल मे हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं,जिसको मार्केट में खरीदने की होड़ लगी है और इसका भाव हर दिन चढ़ रहा है। इस शेयर से आप तगड़ा रिटर्न कमा सकते हैं। आइए बात कर लेते हैं उसे शेयर के बारे में-
दोस्तो, हम जिस शेयर के बारे में बताने वाले हैं, उस शेयर का नाम है,Vikas Ecotech LTD. Share. यह एक प्राइवेट कंपनी हैं, और यह कंपनी High & Speciallty Chemical की सर्विस प्रदान करती हैं। अगर हम इस कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में बात करे तो इसका मार्केट कैप पूरा ₹290.60 करोड का हैं और कंपनी के पास लगभग ₹11.04 करोड का कैश उपलब्ध हैं।यह एक पैनी स्टॉक हैं, जिसने शेयर मार्केट में तहलका मचाया हैं। इस शेयर में काफी दिनो से उछाल देखने को मिला हैं, यह कंपनी अपने निवेशको को लगातार तगड़ा रिटर्न दे रही है। सोमवार को इस शेयर मे पूरे 9.27% का उछाल देखा गया साथ ही इस शेयर अपने 3.89 इंट्रे डे के हाई पर था। इसके आलावा विकास इकोटेक मे सोमवार को 10% का उछाल देखा गया। और साथ में यह कम्पनी अपना कर्ज भी पूरा कर रही है, और अभी हाल ही में विकाएस इकोटेक ने अपना पहले का 119 करोड रुपए का कर्ज चुका दिया हैं।कम्पनी के दावे के अनुसार फाइनेंशियल ईयर यानि की वित्त वर्ष तक यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाएगी।
Vikas Ecotech LTD. Share की Current Proformanc
अगर बात करें विकास इकोटेक लिमिटेड (Vikas Ecotech LTD.) के शेयर बारे में, तो इसके शेयर की व्यापक मात्रा 18,40,2081 दर्ज की गई है, जबकि वेटेड औसत मूल्य (VWAP) 3.79 है। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 489.58 करोड़ रुपये है और पी/ई अनुपात 62.45 है। और इस कंपनी का शेयर 3.75 रुपय पर बंद हुआ है और इसके 52 वीक का हाई 5.05 और लो 2.35 हैं। कंपनी का बीटा 1.1169 है, इसे ईपीएस 0.06 और पी/बी अनुपात 1.00 है।
- Advertisement -
निष्कर्ष:-हम कोई फाइनेंशियल एडवाईजर/सेबी रजिस्टर नहीं है।हमारे द्वारा दी गयी,यह जानकारी आपको केवल शिक्षा के आधार पर दी गई है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले। हम आपको शेयर खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको किसी शेयर में हानि लाभ होता है,उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।