जहां suzlon ने 6 महीने में अपने निवेशकों के पैसों को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। वही सुजलॉन ने इस बार अपने 8 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। 1 साल पहले सुजलॉन का शेयर मात्र ₹6 पर तेज कर रहा था जो कि आज अपने 8 साल की रिकॉर्ड को तोड़कर रुपए 28 पर ट्रेड कर रहा है।
Suzlon Energy limited:-
कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर रूपए 6.60 का है और ऊंचा स्तर 27.05 का है। जहां पर कई कंपनी साल भर में अपने निवेशकों को 8% का रिटर्न देते वही suzlon ने अपने निवेशकों को 1 महीने के दौरान 8% का रिटर्न दे दिया है। 3 महीने के दौरान इसमें लगभग 60% की तेजी देखने को मिली है। म्युचुअल फंड और विदेशी कंपनियों ने भी सुजलॉन के करोड़ो शेयर खरीदे हैं। अगस्त महीने के दौरान म्युचुअल फंड ने सुजलॉन एनर्जी के लगभग 50 करोड़ शेयर को का खरीदा था। वहीं विदेशी कंपनी भी यहां पर अपनी होल्डिंग को लगातार बढ़ाती जा रही है।
New Target for Suzlon Energy
जहां सुजलॉन के लिए पहले रुपए 22 का टारगेट बताया जा रहा था। वही रुपए 22 के टारगेट को तोड़कर रुपए 27 पर चला गया थ अब एक्सपर्ट एक बार दोबारा फिर से सुजलॉन के लिए नए टारगेट निकल रहे हैं। सुजलॉन अपने 1 साल की सबसे ऊंचे स्तर को छूकर फिर से नीचे रुपए 22 पर पहुंच गया था। ₹22 की प्राइस में suzlon के करोड़ो शेयर का कारोबार हुआ था। एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म के लिए सुजलॉन आपको अभी रुपए 30 पर ट्रेड होता हुआ दिख सकता है। उसके बाद में अगर सुजलॉन रुपए 30 के लेवल को ब्रेक करता है तो रुपए 35 पर आपको बहुत ही जल्द दिखेगा।