पावर सेक्टर के स्टॉक में बुधवार को एक बार फिर से अपर सर्किट देखने को मिला था। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 5% के अप्पर सर्किट के साथ ₹28.25 पर पहुंच गए थे। जहां शेयर मार्केट में गिरावट का माहौल जारी है वही सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर पिछले दो कारोबार दिन से अपर सर्किट मार रहा है।
एक रिपोर्ट के ज़रिए सामने आया है कि प्रमोटर्स ने अपने करोड़ों शेयर गिरवी रखे हुए को छुड़ा लिया है। पावर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी को शेयर में बुधवार को फिर से 5% का पर सर्किट देखने को मिला था। यह कारोबारी का दूसरा दिन है जहां स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर में यह तेजी कंपनी के एक बड़े फैसले के बाद आई है। कंपनी ने अपने करोड़ शेयर गिरवी रखे हुए को छुड़ा लिया है।
प्रमोटर ने कितने करोड़ छुड़ाएं शेयर
कंपनी ने सेबी को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने 97.1 करोड़ शेर गिरवी रखे हुए को छुड़ा लिया है। बता दे कंपनी के यह सारे स्टॉक एसबीआई कैप ट्रस्टी लिमिटेड के पास गिरवी रखे हुए थे। इन शेयरों की कुल हिस्सेदारी 7.1% की है। कंपनी ने अपने गिरवी रखे हुए शेयरों को 28 सितंबर को ही छुड़ा लिए थे।
- Advertisement -
कंपनी पर क्यों बना हुआ है फॉक्स
जब से कंपनी का दिलीप सिंघवी और एसोसिएट्स के खिलाफ जवाब आया है तब से कंपनी के शेयर और भी फोकस में है। कंपनी ने पिछले हफ्ते बताया था कि दिलीप सिंघवी और एसोसिएट्स ने कंपनी के साथ किया शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट को पूरी तरह से खत्म करने का कदम उठाया है। इसके बाद कंपनी ने भी अपने यहां पर जवाब देते हुए कहा है कि इस समझौते की समाप्ति से उन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
जून तिमाही के दौरान दिलीप सिंघवी और उनकी फैमिली के पास सुजलॉन एनर्जी की कुल 7% से भी ज्यादा की हिस्सेदारी थी। बताया जा रहा है कि उनके पास लगभग 7.4% की हिस्सेदारी थी।
Disclaimer :- Rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!