जी हां, आपने सही सुना। आज की इस ताजा खबर में आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में जानने को मिलेगा, जिसने सुजलॉन को भी रिटर्न के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जहां सुजलॉन ने पिछले 1 साल में 190 प्रतिशत का रिटर्न दिया है तो वही जिस कंपनी के बारे में हम बात करने वाले हैं उसने निवेशकों को महज 1 साल में ही 409% का मल्टीबैगर रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह बेहतरीन स्टॉक जिसमें स्टॉक स्प्लिट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
कौन सा है स्टॉक और जानें पिछला रिटर्न रेट
जिस स्टॉक के बारे में हम बात कर रहे हैं उसने पिछले 1 महीने से कोई भी रिटर्न नहीं दिया है, मगर पिछले 6 महीने के दौरान इस स्टॉक में लगभग 49% का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 1 साल के दौरान इसमें 409% की बेहतरीन वृद्धि देखी गई और साथ ही साथ 800% के आसपास का मल्टीबाग रिटर्न पिछले 2 साल में इस कंपनी निवेशकों को दिया है। जिस कंपनी के हम बारे में हम बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम Focus Lighting and Fixtures Ltd है, ₹752.85 पर स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रहा है।
जाने कब है स्टॉक स्प्लिट
जी हां, आपने सही सुना, Focus Lighting and Fixtures Ltd कंपनी ने अब स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला लिया है जहां कंपनी के द्वारा एक स्टॉक को पांच भागों में बांटा जाएगा मतलब 1:5 ratio में स्टॉक स्प्लिट होगा और इसके लिए 6 अक्टूबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के लिए तय किया गया है। मतलब अगर आपके पास 6 अक्टूबर से पहले तक इस कंपनी के शेयर होंगे तो आपको भी इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा हो सकता है।
- Advertisement -
ये भी जरूर पढ़ें 👇
दे रहा है टाटा स्टॉक को टक्कर, 5 दिन में कुछ ज्यादा ही रिटर्न दे दिया इस ₹53 के स्टॉक ने
जब अदानी एंटरप्राइज के टक्कर का बाप स्टॉक मौजूद है तो कहीं और क्यों जाना, 6 महीने में 235% रिटर्न
फाइनेंशियल एनालिसिस
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड Focus Lighting and Fixtures Ltd का मार्केट कैप 9.82B INR के आसपास है जहां 27.93 इस स्टॉक का PE ratio है। वहीं पिछले 3 साल से इस कंपनी के रेवेन्यू में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है जहां पिछले साल के मुकाबले कंपनी का नेट इनकम 408 प्रतिशत के आसपास है। वहीं पिछले 3 साल से लगातार कंपनी की टोटल ऐसेट में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और पिछले साल के मुकाबले कंपनी पर कर्ज में 14.75% की कमी आई है।
- Advertisement -
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!