नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आप सभी को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत मात्र 0.20₹ थी और आज बाढ़ कर ₹2 तक पहुंच गई है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1215% से अधिक का रिटर्न दे दिया है। कंपनी द्वारा दिए गए इस रिटर्न में सभी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है क्या आप भी इस करोड़पति बनने वाले शेयर के बारे में जानना चाहते हैं अगर हां इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Penny stock
आज हम आपको जिस पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं वह Penny stock polyester manufacturing से जुड़ा हुआ है। इस Penny stock ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है कि मानो पैसों की बारिश कर दी है। यह शेयर 1 साल पहले अप्रैल 2023 में 0.60 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था जिसकी कीमत आज ₹2.60 हो गई है। इस 1 साल के दौरान इस Penny stock ने अपने निवेशकों को 360 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दिया है जो कि किसी भी निवेशक के लिए बंपर ऑफर से काम नहीं है। वहीं पर अगर 4 साल की बात की जाए तो 4 सालों के दौरान इस Penny stock ने अपने निवेशकों को 1215% से अधिक का रिटर्न दिया है। 4 साल पहले यानी की सन 2020 में कंपनी के शेयर 0.20₹ के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। वही आज जिनकी कीमत इन चार सालों के दौरान 2.60 रुपए तक पहुंच गई है। हम जिस Penny stock के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है Shekhawati poli yarn Ltd.
कंपनी द्वारा शानदार प्रदर्शन
Polyester manufacturing से जुड़ी हुई Shekhawati poli yarn Ltd कंपनी ने YTD के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया है। सन 2024 के इन चार माह के दौरान कंपनी द्वारा लगभग 44% से अधिक का रिटर्न दिया गया है। इस साल जनवरी माह के दौरान 53% का उछाल देखने को मिला। लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि फरवरी तथा मार्च माह के दौरान शेयर में गिरावट देखने को मिली जिसके तहत फरवरी महीने में 13.5% तथा मार्च महीने में 4.4% तक की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बावजूद अप्रैल माह में अब तक 14% का उछाल देखने को मिला तथा इन पूरे चार माह के दौरान 44% तक की तेजी आई। सभी निवेशकों के लिए खुशी की बात तो यह है कि 8 अप्रैल को इंट्राडे के दौरान शेयर अपने 1 साल के सबसे हाई स्तर पर पहुंच गया है जोकि 2.63 रुपए का था वहीं पर कंपनी का 1 साल का सबसे लो स्कोर को 0.47 का रहा है।
Shekhawati poli yarn Ltd कंपनी संबंधी जानकारी
Shekhawati poli yarn Ltd कंपनी सन 1990 से चलती आ रही है। यह कंपनी भारत तथा अंतरराष्ट्रीय देश में कारोबार करती है। Shekhawati poli yarn Ltd कंपनी घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों ही प्रकार के बाजारों के लिए texturizing yarn, twisting yarn, तथा विभिन्न प्रकार के बने हुए कपड़े का निर्माण करने का कारोबार करती है।
निष्कर्ष:- आज के आर्टिकल में हमने आप सभी को एक ऐसी कंपनी के बारे में बताया है जिसने अपनी निवेशकों को मात्र 4 सालों के दौरान 1215% से अधिक का रिटर्न दिया है इसी प्रकार की अन्य कंपनी के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।