जहां पिछले दो-तीन कारोबारी दिन से शेयर मार्केट में गिरावट को भूचाल जा रही है वहीं पर एक ऐसी कंपनी का शेयर जिसका नेट प्रॉफिट बढ़ने से उसमें गिरावट का बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा। बुधवार को welspun India limited ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी कर दी है। जिसमें कंपनी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। कंपनी के तिमाही नतीजे के बाद शेयरों में 10% से भी ज्यादा का उछाल चुका है।
जब से कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट आए है तब से कंपनी की डिमांड और भी बढ़ चुकी है। कंपनी के इस बार नेट प्रॉफिट में 2300% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बुधवार को कंपनी के स्टॉक में 13 परसेंट की तेजी देखने को मिली थी।
200 करोड़ रुपए से अधिक रहा शुद्ध लाभ
कंपनी के अनुसार जुलाई से सितंबर तक नेट प्रॉफिट 200 करोड़ से अधिक कर रहा है। जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट मात्र 8 करोड़ का था। अगर जून तिमाही से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी की नेट प्रॉफिट में लगभग 23% की वृद्धि देखने को मिली है।
Welspun India limited ने दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का इस बार रिवेन्यू 2509 करोड़ रहा है। 2022 में कंपनी के इसी क्वार्टर में कुल कमाई 2113.46 करोड़ की हुई थी।
बुधवार को कंपनी के शेयर 11.48% की तेजी के साथ ₹142.30 पर बंद हुए थे। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिस भी व्यक्ति ने पिछले वर्ष शेयर को खरीद कर अब तक होल्ड कर रखा है उनको अब तक लगभग 80% का रिटर्न मिल चुका है।
प्रोमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी
अगर पब्लिक के बात करें तो पब्लिक के पास यहां पर कंपनी की 17.31% की हिस्सेदारी है। अगर विदेशी कंपनी के बात करें तो उनके पास 6.33 परसेंट के हिस्सेदारी है। किसी के साथ म्युचुअल फंड के पास यहां पर 5.86% की हिस्सेदारी है। अरे प्रमोटर्स की बात करें तो उनके पास 70.50% की हिस्सेदारी है।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।