इन बीते 6 महीना में पावर सेक्टर में जबरदस्त रैली देखने को मिली है वहीं पर एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्मॉल कैप पावर सेक्टर का यह स्टॉक बहुत ही जल्द डबल भी हो सकता है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के रूप में जाने-माने संजीव मशीन का मानना है कि यह पावर सेक्टर का स्टॉक दिवाली से पहले आप सभी को 15 से ₹16 दिख जाएगा। फिलहाल में यह स्टॉक रुपए10 पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक का नाम है जेपी पावर लिमिटेड [JP Power Limited]
JP Power Stock Performance:-
1 साल के दौरान स्टॉक में लगभग 40% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पर 6 महीना में इसने अपने निवेशकों को 70 से 80% का रिटर्न दे दिया है। जहां पर कंपनियां साल भर में भी अपनी निवेशकों को 23 परसेंट का रिटर्न नहीं दे पाती वही इस स्टॉक ने महज एक महीने में 22% से भी का ऊपर रिटर्न दे दिया है। कंपनी के स्टॉक का 1 साल का सबसे निचला स्तर पांच रुपए का है और ऊंचा स्तर 10.85 का है। मंगलवार को jp power के स्टॉक में लगभग 2% की गिरावट देखने को मिली थी। जेपी पावर के स्टॉक मंगलवार को 2% की गिरावट के साथ 10.05 रुपए पर बंद हुए थे। इस स्टॉक का आज तक का सबसे ऊंचा स्तर 143 रुपए का है।
Sanjiv Bhasin ने दिया JP Power का टारगेट
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के रूप में जाने-माने संजीव भसीन ने जेपी पावर को लेकर एक नया ही टारगेट दे दिया है। इनका कहना है की दिवाली से पहले इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी। जहां पिछले कुछ महीनो में जेपी पावर ने अपने निवेशकों को 70% से भी ज्यादा के रिटर्न दे दिया है वहीं पर इनका कहना है कि जेपी पावर के स्टॉक में अभी भी जबरदस्त रैली बाकी है। अगर जेपी पावर रुपए 15 से 16 रुपए के टारगेट को ब्रेक कर देता है तो आने वाले दिनों में यह स्टॉक आपको रुपए 20 पर भी ट्रेड होता हुआ दिख सकता है।
- Advertisement -
किसकी कितनी हिस्सेदारी
इस कंपनी में प्रमोटर्स के होल्डिंग 24% की है वहीं पर DII ने भी यहां पर लगभग 22 परसेंट की हिस्सेदारी अपने कब्जे में कर रखा है। विदेशी कंपनियों के पास जेपी पावर की लगभग 4.70 परसेंट हिस्सेदारी है। यहां पर सबसे ज्यादा निवेश पब्लिक के द्वारा किया हुआ है जो कि लगभग जेपी पावर की 50% की हिस्सेदारी है।
Disclaimer:-
हमने आपको यहां पर इस स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। इस स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। आपके किसी भी नुकसान का और लाभ का भागीदार हम नहीं होंगे। हम सेबी के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। इसमें निवेश अपनी जोखिम पर ही करें।