share bazaar में रुचि रखने वाले सभी निवेशकों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है। एक ऐसी company जो अपने निवेशकों को डिविडेंड बाँटने की घोषणा की है। जिसके लिए company ने record date भी जारी कर दी है। इससे पहले भी company ke शेयरों में ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। तो आइए जानते हैं उस company के बारे में और कब है record date.
डिविडेंड बाँटने वाली company
हम जिस company के बारे में बात करते हैं उस company का नाम है Power Finance Corporation Ltd. Power Finance Corporation Ltd ने Friday के दिन अपने तिमाही परिणामों का ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी एलान किया है। इस बार कंपनी अपने निवेशकों को 35% dividend बाँटने वाली है। इस खबर से निवेशक काफ़ी खुश भी नज़र आ रहे है।
डिविडेंड हेतु रिकॉर्ड डेट
Power Finance Corporation Ltd कंपनी द्वारा डिवीडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया गया है। कंपनी अपने निवेशकों को 3.50 ₹ का डिवीडेंड देने वाली है। जिसके लिए कंपनी ने record date 25 November 2024 तय की है। इससे पहले भी अगस्त में company ne अपने निवेशकों को 3.25 रुपया का डिविडेंड दिया था। इतना ही नहीं company दो बाद अपने निवेशकों को bonus share भी दे चुकी है। company ne 1 सितम्बर 2023 में अपने निवेशकों को 4 share पर एक bonus share दिया था। उससे पहले company ne 2016 में bonus share दिया था।
share bazaar में company की स्थिति
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों की स्थिति के बारे में बात करे तो दो साल ke दौरान company ke शेयरों में 372% का उछाल देखने को मिलता है वहीं एक साल ke दौरान 70% की तेज़ी देखने को मिली। लेकिन Friday के दिन company के शेयर 2.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 449.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए। अगर company ke एक साल के हाई रिकॉर्ड के बारे में बात करे तो company का high record 580.35 ₹ का रहा है वही लो record 265.65 ₹ का रहा है। इसके अलावा दूसरी तिमाही का net profit 7214.90 करोड़ रुपये रहा तथा कुल रेवन्यू 25,754.73 करोड़ रुपये रहा।
disclaimer :- इसमें हमने आप सभी को power finance corporation limited company के बारे में जानकारी दी है। इसमें किसी भी प्रकार के ख़रीद की सलाह नहीं दी गई है। इसलिए किसी भी निवेश से पूर्व expert की सलाह अवश्य लें।