जी हां, आज एक ऐसे स्टॉक को लाए हैं हम जिसने महज़ तीन दिन पहले ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था, जिसके आईपीओ ने काफी ज्यादा धूम मचाए और निवेशकों ने भी खूब बढ़-चढ़कर इस आईपीओ में पैसा लगाया। मगर अब एक्सपर्ट भी स्टॉक पर दाव लगाने की पेशकश कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को लेकर क्या कहा है।
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह काफी ज्यादा पॉपुलर है कंपनी है जो तार, पंख, स्विच जैसे बिजली के उत्पाद बनाती है और आपने भी जरूर इस कंपनी का नाम सुना होगा जो कुछ दिन पहले ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है और इसके आईपीओ ने निवेश को खूब आकर्षित किया। इसका इश्यू प्राइस 1035 के आसपास था जिसमें निवेशकों के द्वारा 18.69 गुना सब्सक्राइब किया गया।
जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं, उस कंपनी का नाम RR Kabel है। साथ ही साथ स्टॉक को लेकर एक और बड़ी बात कही जा रही है, जहां यह बताया जा रहा है कि दो दिनों के भीतर ही यह कंपनी आईपीओ के लिए आवेदन अवधि खत्म होने के बाद लिस्ट हो गई, जो अब तक की ऐसी पहली कंपनी है। वही 983 से 1035 करोड रुपए के आसपास इस आईपीओ का इश्यू प्राइस रखा गया था।
- Advertisement -
सिर्फ 1 महीने पहले लिस्ट हुई कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर, निवेशक हुए उत्साहित
ऐसी कम ही कंपनियां होती हैं जो लिस्ट होने के कुछ दिनों के भीतर ही एक्सपर्ट इसपर खरीदारी की राय देते हैं और घरेलू ब्रोकरेज प्रभु दास लीलाधर भी ऐसा ही कुछ किया है, जो एक रिसर्च एनालिसिस प्रवीण सहाय ने RR Kabel के स्टॉक को ₹1407 का टारगेट प्राइस दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड या कंपनी फिलहाल 1182 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है। वही इस कंपनी का फाइनेंशियल डाटा भी काफी बेहतर है।
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!