Phone pay se loan kaise le/Phone Pe se Personal Loan kaise Le.
दोस्तों , आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। अब Title देखकर आप लोग तो समझ ही गए होंगे की आज हम किस Topic पर बात करने वाले हैं तो दोस्तों आप सभी के लिए है सुनहरा मौका। Phonepe ऐप दे रहा है 5 लाख का लोन वह भी घर बैठे – बैठे बिना किसी कागजी कार्यवाही के। दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Phone pay se loan kaise le/Phone Pe se Personal Loan kaise Le. हम आपको न केवल ऐप के बारे में बताएँगे बल्कि आपको घर बैठे ही पर्सोनल लोन कैसे लेना इसकी पूरी प्रक्रिया भी आपको बताएंगे। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैंतो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Phonepe se loan kaise le 2024(Phone Pe se Personal Loan kaise Le) ?
Phonepe ऐप एक ऐसा मोबाइल आप्लिकेशन और UPI ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे बैठे ही सभी तरह के Transactions कर सकते है। आज के समय में Phonepe ऐप पैसों के मामले में एक बहुत ही बढ़िया trusted company है। आपके फ़ोन में भी यह एप्लीकेशन तो होगा ही पर आप शायद ये नहीं जानते कि आप Phonepe ऐप से लोन भी ले सकते है वो भी 5 लाख तक का Personal loan. अगर आप भी लोन लेने के लिए बैंक के लाखों चक्कर काट चुके हैं और आपकी एप्लीकेशन Reject हो चुकी है , ऐसे में आप Phonepe ऐप से बिना किसी कागजी कार्यवाही के बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके 10 मिनट के अंदर ही लोन ले सकते हैं तो बिना देरी किए आईए जानते हैं कि Phonepe se loan लेने के लिए क्या करना होगा।
- Advertisement -
Phonepe se loan kaise le 2024 – overview
Name Of the article | Phone Pe se Personal Loan kaise Le |
Type Of Loan | Personal Loan |
App | Phone Pe |
Amount | rs.10,000 to 5 lakhs. |
Interest Rete | 12-15% |
Age Limit | Minimum 18 yrs. and More |
Eligibility | Given below |
Monthly Income | Minimum 25,000/- (Per Month) |
How To Apply | Online |
Phonepe 2024 से लोन लेने पर interest rate क्या है?
आपको बता दे कि एप्लीकेशन खुद किसी को लोन नहीं देता बल्कि वह किसी भी थर्ड पार्टी के साथ मिलकर आपको लोन प्रोवाइड करता है तो इसके हिसाब से किसी भी प्रकार का लोन का इंटरेस्ट रेट इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस पार्टी के जरिए लोन ले रहे हैं। जैसे की अगर आप Phonepe से NAVI app के जरिए लोन लेते हैं तो आपको 12-15 %तक ब्याज दर में मिल सकता है।
Phone pe से loan लेने के लिए योग्यता क्या है ?
Phonepe से loan लेने के लिए आपको नीचे दी गई Eligibilty आपके पास होनी ही चाहिए इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें –
- Phonepe personal loan लेने के लिए आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इसके अलावा आपके स्मार्टफोन में पहले से आपके फोन में डाउनलोड होना चाहिए।
- साथ ही आपका बैंक अकाउंट से होना चाहिए।
- अगर आप 5 लाख तक का लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मंथली इनकम कम से कम 25000 होनी चाहिए।
- साथ ही आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए और किसी भी प्रकार का pending dues नहीं होना चाहिए।
Phonepe se loan के लिए जरूरी दस्तावेज
Phonepe personal loan लेने के लिए आपके पास दिए गए यह सभी दस्तावेज होने चाहिए और यदि आपके पास इन दस्तावेजों में से कोई एक भी आपके पास नहीं है तो आप Phonepe se loan से लोन के लिए Apply नहीं कर पाएंगे।
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- बैंक अकाउंट (Savings bank account)
- अकाउंट का स्टेटमेंट (Bank statement)
- इनकम सर्टिफिकेट (Income certificate)
- ऑनलाइन सेल्फी (Online selfie)
Phonepe personal loan 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें ? Apply online
Phonepe Personal loan लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स follow करने होंगे स्टेप्स कंप्लीट करते ही अगर आप लोन के लिए Eligible होते हैं तो मिनट में ही आपके अकाउंट में लोन अमाउंट Transfer हो जाएगा।
- Advertisement -
- Phonepe personal loan पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप Phonepe app डाउनलोड करें।
- फिर मोबाइल नंबर पर भेज कर स्टेशन करें।
- फिर अपने बैंक अकाउंट से UPI ID लिंक करें।
- अब आपके सामने Phonepe app डैशबोर्ड में Recharge and bills में see all का ऑप्शन दिखेगा।
- See all क्लिक करने परआपको के Third party comopnies के ऐप दिखाई देने लगेंगे जैसे की Flipkart , NAVI loan app , Bajaj finance etc.
- इसके बाद आप जिस भी कंपनी से लोन लेना चाहते हैं तो उसे क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
- जैसे की आप NAVI app से लोन लेना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी करें।
- उस ऐप से लोन लेने के लिए आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन फिल करनी होगी जैसे कि PAN Card number , date of birth , aadhar number , online selfie etc.
- Information fill करने के बाद सबमिट करते ही अगर आप लोन के लिए eligible होते हैं तो आपके सामने personal loan के सारे offers शो होने लगेंगे
- आप अपने मनपसंद offer के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष:- दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल कि phonepe app जो की एक trusted UPI app है उसे लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए , आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है और लोन के लिए अप्लाई कैसे करें। आशा है आप सब कुछ समझ चुके होंगे, कोई भी doubt होने पर हमें कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके जरूर बताएं।