पेटीएम और इसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के लिए गुरुवार को RBI ने बड़ी राहत प्रदान की है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया )ने पेटीएम को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके बाद paytm यूजर ऐप से सीधे यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके लिए चार बैंकों को पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर चुना गया है।
Paytm latest news:–काफी समय से पेटीएम के ऊपर आरबीआई की तलवार लटकी हुई थी जिसके कारण पेटीएम के शेयरों में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिली। लंबे समय के बाद में आरबीआई ने पेटीएम को बड़ी राहत प्रदान करते हुए गुरुवार को एक रिपोर्ट पेश की जिसके तहत नेशनल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम को थर्ड पार्टी यूपीआई एप बनने के लिए मंजूरी देती है। पेटीएम यूजर सीधा पेटीएम से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
पेटीएम के लिए एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और YES बैंक को पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक के तौर पर चुना गया है। YES बैंक मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के तौर पर भी काम करेगा। यूजर UPI पेमेंट और ऑटोपे मैंडेट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकेंगे। पेटीएम मौजूदा हैंडल और मैंडेट को नए PSP बैंकों में तेजी से ट्रांसफर करने पर काम कर रहा है। यह घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को दी गई 15 मार्च की समयसीमा से ठीक एक दिन पहले हुई है
- Advertisement -
पेटीएम के शेयर में लगा अपर सर्किट
पेटीएम की इस रिपोर्ट के बाद में शुक्रवार को पेटीएम के शेयर अपर सर्किट के साथ 370 पर बंद हुए। दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली ने पेटीएम के शेयरों पर 555 रुपये के टारगेट प्राइस का अनुमान जताया है। एजेंसी के अनुसार कंपनी के शेयरों में वर्तमान स्तर से 57.1% तक का उछाल आ सकता है।